सारंगढ़ के ऐतिहासिक गणतंत्र मेला में असामाजिक तत्वो का हुडदंग, पुलिस व्यवस्था नदारद! भारी भीड़ उमड़ रही है सारंगढ़ के गणतंत्र मेला में,
पुलिस की गश्त वाहन तक का अता-पता नही,
आम आदमी को खुद के भरोसे छोड़ा पुलिस प्रशासन नें,
तीन सवारी वाहनो में हुडदंग मचाने वालो पर भी कार्यवाही शून्य?
एसपी बंगला के सामने मारपीट और गाली-गलौच,
सारंगढ़ टाईम्स न्यूज/सारंगढ़,
सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले की शान प्रसिद्ध गणतंत्र मेला के 73 वां वर्ष के आयोजन में पुलिस की कसावट शून्य नजर आ रही है। सुबह से लेकर देर रात तक मेला स्थल मे उमड़ रही भीड़ को सुरक्षा देने तथा असामाजिक तत्वो पर नकेल कसने मे सारंगढ़ पुलिस नाकाम साबित हो रही है। पुलिस का पेट्रेलिंग वाहन तक मेला स्थल के आसपास से नदारद है। ऐसे मे असामाजिक तत्वो का हौंसले बुलंद है तथा ग्रुप बनाकर हुडदंग करने की घटनाएं बढ़ती जा रही है। जबकि मेला स्थल से ही पुलिस कप्तान का निवास लगा हुआ है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सारंगढ़ शहर का प्रसिद्ध गणतंत्र मेला 26 जनवरी से प्रारंभ हो गया है। यह वर्ष इस आयोजन का 73वां वर्ष है। इस प्रसिद्ध मेले के आयोजन का शहरवासियो सहित ग्रामीण अंचलवासियो को भी बेसब्री से इंतजार रहता है किन्तु
इस बार पुलिस की व्यवस्था मेले मे नदारद दिख रही है। यहा पर उमड़ रही भारी भीड़ के मद्देनजर हुडदंग करने वालो को पुलिस द्वारा सबक सिखाना चाहिये किन्तु पुलिस व्यवस्था ही शहर से नदारद दिख रहा है। मेला स्थल से चंद कदम की दूरी पर सिटी कोतवाली पुलिस थाना स्थित है किन्तु मेला स्थल पर कर रहे हुडदंग को रोकने के लिये कोई पुलिस बल या पुलिस की टीम तैनात नही किया गया है। मेले मे पहुंच रही युवती तथा महिलाओ के लिये भी कोई सुरक्षा व्यवस्था नही किया गया है।
खुद के सुरक्षा भरोसे सारंगढ़ शहरवासी मेला पहुंच रहे है तथा भगवान श्री विष्णु का दर्शनलाभ लेकर पारंपरिक मेला का आनंद उठा रहे है। किन्तु शाम होते ही दो पहिया वाहन मे सवार तीन सवारी बाईकर्स मेला स्थल आने वाले रास्तो पर खुलकर हुडदंग कर रहे है इनको रोकने वाला कोई नही है। वही मेला स्थल के अंदर भी मटरगस्ती और मनमानी का आलम है। यहा पर पुलिस की व्यवस्था नाम की कोई चीज नही दिख रही है। जिला बनने के बाद से सारंगढ़ की पुलिसिंग व्यवस्था मे कसावट का अभाव साफ तौर पर दिख रहा है। पंचायत चुनाव और नगरीय चुनाव को लेकर आचार संहिता लगी हुई है किन्तु हुडदंग करने वालो के खिलाफ पुलिस की गश्ती शून्य दिख रही है। ओवर स्पीड में कानफोडू साईलेंसर लगाकर लोगो को चमकाकर बाईक के फर्राटा मारने से ग्रामीण क्षेत्र से मेले मे आ रहे श्रद्धालुओ को भय और डर का सामना करना पड़ रहा है। वही ग्रुपिंग बनाकर खुलेआम अश्लील गाली- गलौच करने वाले कुछ असामाजिक तत्वो का समूह गौरवशाली मेला में अशांति फैला रहे है। मेले के अंदर या बाहर कही पर भी पुलिसिंग की व्यवस्था या अस्थायी चौकी का अता-पता नही है। यहा पर मेला के सामने तुर्की तालाब गार्डन में खुलकर नशाखोरी करने के बाद मेला मे हुड़दंग मचाने के लिये ग्रुपो मे बंटे मदहोश युवा खुलकर गाली-गलौच की बौछार कर रहे है किन्तु पुलिस के कान में जूं तक नही रेंग रही है। ऐसे मे सारंगढ़ में कभी भी आपसी रंजिश में चाकूबाजी जैसी बड़ी घटना घट जायेगा तो कोई बड़ी बात नही होगी।
कानून और व्यवस्था हुआ बदहाल?
सारंगढ़ शहर में पुलिस की गश्त शून्य हो गई है। सिटी कोतवाली पुलिस की कसावट देखने को नही मिल रही है। सारंगढ़ शहर में जवाहर भवन मैदान में गणतंत्र मेला लगा है वही रायगढ़ रोड़ में डिजनीलैंड़ मेला भी लगा हुआ है किन्तु पुलिस की गश्ती दोनो स्थान पर नदारद है। तीन सवारी बाईक में फर्राटे मारते हुड़दंगी पर कार्यवाही के स्थान पर पुलिस ही शहर से नदारद दिख रही है तो मारपीट-गाली-गलौच की घटनाओ मे बढ़ोत्तरी होना लाजिमी है। गणतंत्र मेला और डिजलीलैंड मेला में महिलाओ की भारी भीड़ उमड़ने के बाद भी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कोई पहल तक नही होना और शहरवासियो को अपनी भरोसे छोड़ने से शहर मे कानून और व्यवस्था की स्थिति पर प्रश्नचिन्ह लग रहा है। मेला में व्यवसायी के साथ मारपीट, पिडित का फटा सर, सारंगढ़ के जवाहर भवन मेला मैदान मे चल रहे गणतंत्र मेला में बीती रात को कुछ युवको ने मेला में दुकान लगाये व्यावसायी के साथ धक्कामुक्की करते हुए जमकर मारपीट किया। बीच- बचाव करने आई महिलाओ के साथ भी युवको ने हाथापाई किया। जिसकी शिकायत सिटी कोतवाली में किया गया है जिस पर पुलिस ने कुछ लोगो के खिलाफ अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध भी किया है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार जोहरा बेगम पति सईद मोहम्मद पता बीडपारा सारंगढ जिला सारंगढ का निवासी ने बताया कि दिनांक 28.01.25 के रात्रि करीब 9.30 बजे वह अपने मेला प्रागंण मे स्थित पर्स की दुकान पर थी उसके पति महोम्मद सईद दुकान के पास खडे थे तभी कुछ लोग आये और धक्का मुक्की कर उसके तरफ गिरे तभी उसके पति उन लोगो को देखकर चलो लेडिज लोग बैठे है बोले तो अभिषेक व उनके साथी लोग उसके पति को ऐसे बोलते हो कहकर गन्दी गन्दी अश्लील गाली-गलोज कर उसके पति के हाथ को मोड़कर अपने हाथ में पहने चूडा एवं बेल्ट से मारपीट किये है और जोहरा बेगम और उसकी लडकी मोहशीमा परवीन द्वारा बीच-बचाव किये तो फिर मुझे व मेरी लडकी को भी गाली गलौज कर अभषेक व उसके साथी लोग द्वारा मार-पीट किये है मार-पीट करने से मोहम्मद सईद का सर फट गया है खून निकल रहा है एवं जोहरा बेगम तथा उसकी लडकी के हाथ पाव बदन मे चोंट आया है। सिटी कोतवाली पुलिस ने बावाकुटी निवासी अभिषेक व उनके साथी के खिलाफ धारा 296, 115(2), 3(5) BNS के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।