नगर पालिका का सीमावर्ती मोहल्ला बना महुआ शराब का अड्डा- मयूरेश केशरवानी
सारंगढ़ न्युज
भारतीय जनता पार्टी के जिला मिडिया प्रभारी और वार्ड पार्षद मयूरेश केशरवानी ने कहा कि सारंगढ़ विधानसभा क्षेत्र के कई गांव में महुआ शराब बनाने का काम बहुत ही ज्यादा मात्रा में है जिसके कारण गांव गांव में शराबियों की संख्या दिनों दिन बढती जा रही है और युवा वर्ग शराब की गिरप्त में समाते जा रहा है। इसी विषय में सारंगढ़ नगर पालिका क्षेत्र का सीमांत मोहल्ला भी अछुता नही है। नगर पालिका क्षेत्र के ग्रामीण हिस्सों में इन दिनों बहुत ज्यादा तादाद में महुआ शराब बनाने व परोसने का कार्य तेजी से चल रहा है। महुआ शराब के कारण जहां घरों घर में पारिवारीक हिंसा बढती जा रही है तो वहीं युवा वर्ग बिमारी और मौत के आगोश में समाता जा रहा है। पुर्ववर्ती कांग्रेस के सरकार में महुआ शराब बनाने वालों पर कार्यवाही के नाम पर सिर्फ लीपापोती होती थी और प्रति माह चढावा के कारण कोई कार्यवाही नही होती थी। महुआ शराब के कारण नगर पालिका क्षेत्र के कई सीमांत वार्ड क्षेत्रों में शाम के समय आना जाना करना भी मुश्किल होता है। कुछ वार्डों के कई मोहल्ले में महुआ शराब बनाने अथवा बेचने का कार्य बदस्तुर जारी रहता है जिसके कारण आम नागरिकों को भी तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है। जब से भाजपा सरकार आयी है प्रतिदिन महुआ शराब बनाने वालों पर कार्यवाही हो रही है लेकिन अभी भी बडी मछलियों पर कार्यवाही नही हो रही है जिसके कारण महुआ शराब बिक्री में कोई कमी देखने को नही मिल रही है। इस विषय में जल्द ही मुख्यमंत्री समेत आला अधिकारियों से शिकायत की जाएगा ताकि महुआ शराब बनाने वालों पर कडी कार्यवाही हो। उक्त बातें प्रेस के माध्यम से भाजपा नेता मयूरेश केशरवानी के द्वारा कही गई।