कांग्रेस नें जारी की जिला पंचायत प्रत्याशियों की सूची
सारंगढ़.
अंततः गहन मंथन के पश्चात जिला कांग्रेस कमेटी नें जिला पंचायत प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी। इन प्रत्याशियों के सूची में सबसे ज्यादा जिस सीट को लेकर चर्चा थी, उस सीट क्रमांक 9 में कांग्रेस के जिला अध्यक्ष और कद्दावर नेतृत्व अरुण मालाकार को पार्टी ने अधिकृत किया है इसके बाद से जिला पंचायत का चुनाव पूरी तरह से बहुत रोचक होने की संभावना है। गौरतलब है कि 14 जिला पंचायत सीट वाले सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला पंचायत में सबसे ज्यादा क्षेत्र क्रमांक 9 को लेकर पशोपेश की स्थिति बनी हुई थी।
इस सीट पर पूर्व जनपद अध्यक्ष और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय भूषण पांडे ने पहले ही दावेदारी ठोक दी थी इसके बाद से लगातार क्षेत्र में भाजपा कार्यकर्ताओं का एवं भाजपा नेताओं का दौरा जारी था ऐसे में अब कांग्रेस के द्वारा जिला पंचायत सीट क्रमांक 9 में अरुण मालाकार के नाम की घोषणा के बाद पूरा चुनाव बहुत ही ज्यादा संघर्ष पूर्ण होने की पूरी संभावना है।