नगर पालिकाओं के लिए हुआ आरक्षण : 3 पालिकाओं को सीधे महिला सामान्य किया गया, जानिए अन्य 50 में OBC, SC, ST और अनारक्षित की स्थिति ?
रायपुर. प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं. नगर निगमों में महापौर के साथ नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों में अध्यक्ष पदों को लेकर प्रतिक्षित आरक्षण की प्रक्रिया जारी है. रायपुर के दीनदयाल ऑडिटोरियम में आरक्षण प्रक्रिया की कार्रवाई चल रही है.
प्रदेश के सभी 14 नगर निगम में आरक्षण की प्रक्रिया पूरी हो गई है. इसके बाद अब नगर पालिकाओं के लिए आरक्षण की प्रकिया जारी है. अबतक 13 नगर पालिका ओबीसी के लिए आरक्षित किए गए हैं. जिनमें दल्लीराजहरा, गोबरा नवापारा(M), सूरजपुर(M), तिल्दा नेवरा, कुम्हारी(M), बड़े बचेली, लोरमी, कटघोरा, बेमेतरा, कोण्डागाँव, कवर्धा, अहिवारा, मनेंद्रगढ़(M) शामिल हैं.
इसके अलावा शिवपुरचर्चा, किरंदुल, तखतपुर, जामूल, खैरागढ़, गोदरी, बालोद, सराईपाली, बाँकीमोंगरा को महिलाओं के लिए अनारक्षित किया गया है.