SARANGARH NEWS बस्तर के बीजापुर में एक निर्भीक पत्रकार शहीद भाई मुकेश चंद्राकर के भीम आर्मी जिला कमेटी द्वारा संवेदनशील व गंभीर विषयों को लेकर सौपा गया ज्ञापन….
बस्तर के बीजापुर में एक निर्भीक पत्रकार शहीद भाई मुकेश चंद्राकर की हत्या निंदनीय व दुःखद है इस घटना की आलोचना करते हुए भीम आर्मी नें मुकेश चंद्राकर जी को न्याय दिलाने व आरोपियों पर सख्त कार्यवाही करते हुए पत्रकार सुरक्षा कानून लागु कराने के लिए साथ में ओबीसी, एससी, एसटी , माइनोरिटी समुदाय के हित एवं संरक्षण हेतु जनकल्याणकारी योजनाओ में समानुपतिक हिस्सेदारी प्रदान जैसे विषेश मांगो को लेकर कलेक्ट्रेट कार्यलय में डिप्टी कलेक्टर महोदय जी को महामहिम राष्ट्रपति महोदय जी के नाम में ज्ञापन सौपा जिसमे ज़िला अध्यक्ष सुशील अनंत जी, ज़िला उपाध्यक्ष अमित जायसवाल जी, ज़िला महासचिव अजय खूंटे जी,ज़िला कोषाध्यक्ष अमित कुर्रे जी, जिला आईटी शेल प्रभारी राजेश भास्कर जी, ब्लॉक अध्यक्ष निर्मल निराला जी, जनक लहरे, अभिषेक निराला, हितेश जायसवाल, यशवंत निराला ग्रामीण अध्यक्ष , साहिल जांगड़े जी और अन्य साथीगढ़ उपस्थित थे
प्रमुख मांगें इस प्रकार से है :-
1- शहीद भाई मुकेश चंद्राकर को उचित न्याय मिले और उनके हत्यारो को फासी की सज़ा दिया जाए .
2-उनके परिवार को 1 करोड़ की आर्थिक सहायता दिया जाए और उनके परिवार के किसी सदस्य की सरकारी नौकरी दिया जाए.
3- पत्रकार प्रोटेक्शन बील पूरे राष्ट्र में लागू किया जाए ताकि पत्रकार भाईयों के साथ ऐसे घटना ना हों.
4 – 2021 में लंबित जनगणना शीघ्र करवाएं जिसमें जातिगत जनगणना करवाएं,और अन्य पिछला वर्ग, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति और अल्पसंख्यक समुदाय पृथक कोड निर्धारित हो , उक्त आशय का प्रस्ताव को केंद्र सरकार को अविलंब भेजे जानें का अनुरोध है .
5- मंडल कमीशन की सभी सिफ़ारिश को पुर्ण रूप से लागू किया जाए, उक्त आशय का प्रस्ताव को केंद्र सरकार को अविलंब भेजे जानें का अनुरोध है .
6- छतीसगढ़ में पारित 2 दिसंबर 2022 को आरक्षण संशोधन विधेयक में महामहिम राज्यपाल का हस्ताक्षर किए जाएं, उक्त आशय का प्रस्ताव को राज्य और केंद्र सरकार को अविलंब भेजे जानें का अनुरोध है.
7- छत्तीसगढ़ में पेशा कानून को पुर्ण रूप से लागू किया जाए और आदिवासी भाईयों को जल जंगल जमीन का मलिक बनाए जाएं, उक्त आशय का प्रस्ताव को राज्य और केंद्र सरकार को अविलंब भेजे जानें का अनुरोध है.