सरपंच-सचिव के खिलाफ शिकायतों के बाद जांच के लिये टीम पहुंचे ग्राम पंचायत बन्दारी
सारंगढ़ टाईम्स न्यूज/भटगांव,
ग्राम पंचायत बन्दारी के ग्रामीणों ने सरपंच-सचिव के खिलाफ मुख्य कार्यपालन अधिकारी बिलाईगढ़ सहित जिला कलेक्टर को पंचायत की लाखों रुपयों की राशि गबन करने सहित भ्रष्टाचार करने के शिकायत किये थे। शिकायत में ग्रामीणों द्वारा 12 बिंदुओं की कंडिकाओं में जाँच करने का माँग रखा था उसी मांग पर जाँच के लिये प्रशासन की टीम शुक्रवार को ग्राम पंचायत बंदारी पहुँचे। जहाँ ग्रामीणों से बातचीत कर जानकारी लिया गया। ग्रामीणों ने कार्यवाही के दौरान जाँच दल को सरपँच-सचिव के द्वारा गबन और भ्रष्टाचार करने के अनेक कार्य गिनाये। हालाँकि जाँच में गये अधिकारी ने ग्रामीणों की बयान का एक नोट सीट तैयार कर ग्रामीणों का हस्ताक्षर करवाया।
फिर आगे मौका जाँच के लिये स्थल पहुँचा जहाँ एक ही स्थल का अवलोकन कर जायजा लिया जबकि अन्य कार्यों का अवलोकन अधिकारी द्वारा नही किया गया. जिससे ग्रामीणों ने नाराजगी जाहिर की है। ग्रामीणों ने नाराजगी जाहिर करते हुए मीडिया को बताया कि जाँच के लिये आये अधिकारी केवल खानापूर्ति के लिये ही जाँच कार्यवाही कर रहे है जिससे वे संतुष्ट नहीं है। ग्रामीणों ने आगे बताया कि जाँच के लिये सम्बन्धित विभाग को चार बार आवेदन दिया जिसके बाद ही अधिकारी पंचायत पहुँचे। ग्रामीणों ने आगे बताया कि उनके द्वारा किये गये सभी बिंदुओं पर जाँच कि जाए और दोषीयों के प्रति कड़ी कार्यवाही किया जावे. तांकि आने वाले अन्य जनप्रतिनिधि को इससे सबक मिले और पंचायत के विकास कार्यों के लिये कार्य करें।
वहीं दूसरी ओर जांच दल के रूप में आए जाँच अधिकारी राघवेंद्र ध्रुव ने मीडिया को बताया कि अभी रिकॉर्ड अभिलेखों का अवलोकन करना बांकी है अवलोकन के बाद एक प्रतिवेदन तैयार कर जनपद सीईओ को सौंपा जायेगा उस आधार पर ही आगे की कार्यवाही की जावेगी। उन्होंने आगे कहाकि जाँच कंडिका के अनुसार नाली निर्माण का ही अवलोकन कर तकनीकी जाँच किया गया है उनका भी रिकॉर्ड अभिलेख के अवलोकन से ही कितनी राशि आहरण की गई है और कितनी राशि की गबन हुई वो पता चल पायेगा। ऐसे में अब देखना होगा कि जाँच में सरपंच-सचिव के द्वारा कितनी राशियों का भ्रष्टाचार और गबन करने का खुलासा उच्चाधिकारीयों द्वारा किया जाता है और उस पर क्या कुछ कार्यवाही किया जाएगा।