
विगत 15 वर्षों में भाजपा ने किया सिर्फ भ्रष्ट्राचार – राजा अग्रवाल
आज कांग्रेस के कद्दावर नेता और बिलाईगढ़ जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष ने अपने सोशल मीडिया में भाजपा नेतातो को आड़े हांथ लेते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अपील की।
मित्रों नमस्कार,
आप सभी कांग्रेस परिवार के साथियों से विशेष आग्रह है BJP के लोग बिलाईगढ़ एवं क्षेत्र में हो रही विकास कार्य को पचा नही पा रही है ।
और जनता को गुमराह कर बार बार धरना प्रदर्शन किया जा रहा है जिसका आप सभी कांग्रेस जनों से पुनः आग्रह है कि पुर ज़ोर तरीक़े से फ़ेसबुक,वाट्स एप ,ट्यूटर अन्य समाचार पत्र के माध्यम से अपना पक्ष रख़े एवं भाजपा को बताए कि इनके पिछलें 15 वर्ष में बिलाईगढ़ में क्या किया सिर्फ़ भ्रष्टाचार के अलावा कुछ नही किया ।
बिलाईगढ़ में BJP के विधानसभा अध्यक्ष,विधायक ने जनता का शोषण के अलावा कुछ नहीं किया ,बिलाईगढ़ विकास के लिए तरसता रहा पर कोई सुद लेने वाला नहीं था ।
आज गाँव -गरीब -किसान व छत्तीसगढ़ियों का सम्मान रखने वाला मुख्यमंत्री मान श्री भुपेश बघेल जी छत्तीसगढ़ शासन व बिलाईगढ़ विधानसभा के माटी पुत्र, क्षेत्र का बेटा विधायक बना तो बिलाईगढ़ का मान सम्मान को बढ़ावा एवं विकास की गंगा बहाने लगा जिसे भाजपाई लोग पचा नहीं पा रही है ।
कृपया इस बात को जन मानस तक पहुँचाने में सहयोग प्रदान करेंगे
आपका
राजा अग्रवाल उपाध्यक्ष जनपद पंचायत बिलाईगढ़