सामाजिक पेंशन में वृद्धि भुपेश सरकार की देन -अनिका विनोद भारद्वाज
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी महामंत्री, जिला पंचायत सभापति सहकारिता एवं उद्योग रायगढ़, अध्यक्ष रीपा जिला पंचायत रायगढ़, सदस्य जिला योजना समिति, सदस्य अनुसूचित जाति / जनजाति (अत्याचार निवारण), सतर्कता एवं मॉनिटरिंग समिति रायगढ़ श्रीमती अनिका विनोद भारद्वाज ने प्रेस के माध्यम से प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भुपेश बघेल की तारीफ करते हुए कहा कि यह सरकार गरीबों और जरूरतमंदों की फिक्र करने वाली सरकार है। जरूरतमंदो को अगले माह मिलने वाला सामाजिक पेंशन बढ़कर मिलने वाला है, सीएम के द्वारा बजट सत्र के दौरान इसकी घोषणा की गयी थी। अब बचे प्रक्रिया को पूरा कर लिया गया है, ऐसे में जुलाई माह से बढ़े हुए पेंशन मिलने वाले हैं। इसमें वृद्ध और विधवा समेत पांच कैटेगरी शामिल है। वृद्ध और विधवा समेत पांच कैटेगरी में हर महीने सरकार से पेंशन पाने वालों को जुलाई से 150 रुपए बढ़कर मिलने लगेंगे। अभी यह पेंशन 350 रुपए महीना है, जो अगले महीने से 500 रुपए महीना हो जाएगी। पेंशन धारियों को अप्रैल से जून तक तीन महीने का एरियर्स भी दिया जाएगा। समाज कल्याण विभाग ने पेंशन बढ़ाने की प्रक्रिया पूरी कर ली है। बजट सत्र में मुख्यमंत्री ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन में वृद्धि की घोषणा की थी। इसके अनुरूप जल्दी ही 150 रुपए प्रतिमाह बढ़ी हुई राशि के साथ 500 रुपए पेंशन हितग्राहियों के खाते में भेजी जाएगी। सामाजिक सुरक्षा, सुखद सहारा और मुख्यमंत्री पेंशन योजना राज्य सरकार संचालित करती है। इसमें हर पेंशनधारी को 350 रुपए राज्य से दिया जाता था। अब 500 रुपए मिलेंगे। उक्त बातें प्रेस के माध्यम से कांग्रेस की कद्ावर नेत्री अनिका विनोद भारद्वाज के द्वारा कही गई।