रक्तदान अमृत महोत्सव आगामी 14 जुन को- नंदनी वर्मा
भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष नंदनी वर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि आगामी 14 जून को
विश्व रक्तदाता दिवस पर देश की 2.50 लाख ग्राम पंचायतों में रक्तदान अमृत महोत्सव मनाया जाएगा। इस मामले में मिली जानकारी के अनुसार राज्यों को लिखे पत्र में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि ग्रामीणों को रक्तदान के बारे में जानकारी देते हुए उनके सरपंच शपथ दिलाएंगें। इस दिवस को एक महोत्सव के रूप में मनाने के लिए रक्तदाताओं के ज्यादा से ज्यादा पंजीयन कराने का लक्ष्य दिया है। मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस साल विश्व रक्तदाता दिवस पर रिकार्ड रक्त एकत्रित करने की तैयारी है। उन्होंने आंकड़ों का हवाला देते हुए बताया कि वर्तमान में रक्त की मांग और आपूर्ति के बीच बहुत बड़ा अंतर है। भाजपा नेत्री ने कहा कि खासकर युवाओं को इस दिशा में जागरूक होने की आवश्यकता है। आए दिन लोगों को बहुत सी ऐसी बिमारियां अथवा आपातकालीन रक्त की जरूरत होती हैं जिसमें अगर रक्त मिल जाए तो मरीज की जान बच जाती है अथवा रक्त के कमी की वजह से कई बार मरीज की जान भी चली जाती है। भाजपा नेत्री ने 14 जुन को सभी ग्राम पंचायत स्तर में युवाओं को विशेष तौर पर जागरूक रहने की अपील की है। नंदनी वर्मा ने कहा कि भारत का यह स्वर्णिम दौर चल रहा है, इस दौर में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री द्वारा समस्त जरूरतों पर समय समय पर अभियान चलाया जाता है ताकि लोग जागरूक हो सकें। उक्त बातें प्रेस के माध्यम से भाजपा नेत्री नंदनी वर्मा के द्वारा कही गई।