जिला- सारंगढ़ बिलाईगढ़

सारंगढ़ के नए बीआरसी नियुक्त गए व्यास साहू एमएससी फिजिक्स और एमएससी गणित डबल एमएससी योग्यता वाले क्षेत्र के एकलौते शिक्षक सांसद और विधायक के निजसचिव के दायित्व का सफलतापूर्वक निर्वहन कर चुके हैं।

सारंगढ़ के नए बीआरसी नियुक्त गए व्यास साहू एमएससी फिजिक्स और एमएससी गणित डबल एमएससी योग्यता वाले क्षेत्र के एकलौते शिक्षक सांसद और विधायक के निजसचिव के दायित्व का सफलतापूर्वक निर्वहन कर चुके हैं।

सारंगढ़ के नए बीआरसी नियुक्त गए व्यास साहू एमएससी फिजिक्स और एमएससी गणित डबल एमएससी योग्यता वाले क्षेत्र के एकलौते शिक्षक सांसद और विधायक के निजसचिव के दायित्व का सफलतापूर्वक निर्वहन कर चुके हैं।

 

छत्तीसगढ़ शासन में कैबिनेट मंत्री एवं सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के प्रभारी मंत्री टंकराम वर्मा के अनुमोदन के पालनार्थ कार्यालय कलेक्टर सारंगढ़ बिलाईगढ़ के द्वारा जारी नवीन पदस्थापना आदेश में शिक्षा विभाग ने किए गए फेरबदल में विकासखंड स्त्रोत समन्वयक सारंगढ़ (बीआरसी) के पद पर वेदव्यास साहू का नियुक्ति किया गया है।

व्यास साहू सामाजिक कार्य के लिए भी जाने जाते हैं साहू समाज के राष्ट्रीय संगठन सचिव युवा प्रकोष्ठ एवं प्रदेश संगठन महामंत्री के दायित्व का निर्वहन किया हैं और अपने अभूतपूर्व नेतृत्व क्षमता के साथ कार्य को नया आयाम देने के लिए जाने जाते हैं।

सारंगढ़ के अब तक के सबसे युवा बीआरसी एवं शतरंज के राष्ट्रीय खिलाड़ी रहे व्यास साहू ग्राम लेंध्रा के निवासी हैं एवं निवर्तमान में बरदूला विद्यालय में बहुत लोकप्रिय गणित शिक्षक के रूप में पदस्थ थे।

बचपन से टॉपर रहे व्यास साहू गणित और फिजिक्स विषय के बड़े विद्वान एवं ओजस्वी वक्ता माने जाते हैं। संभवतः क्षेत्र के पहले शिक्षक जिन्होंने दो विषय गणित और फिजिक्स में एमएससी किया है। उनका अधिकांश अध्ययन रायपुर और जबलपुर में हुआ है।
उनको संसद दिल्ली, विधानसभा रायपुर एवं मंत्रालय में कार्य करने का लंबा अनुभव रहा है। उनके इस अनुभव का लाभ सारंगढ़ क्षेत्र में शिक्षा विभाग को मिलेगा।

उनके नियुक्ति पर सारंगढ़ क्षेत्र के प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता सतीश यादव, जीतेश जयसवाल, विरेंद्र निराला एवं संयुक्त शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष चोखलाल पटेल, ब्लॉक अध्यक्ष कौशल पटेल, जिला उपाध्यक्ष दीपक भगत, राजेश देवांगन, पंचराम साहू, नीलकंठ पटेल, शिवप्रकाश राठिया एवं संयुक्त शिक्षक संघ के सभी शिक्षकों के साथ साथ सारंगढ़ जिले के अन्य शिक्षक संगठनों एवं उसके शिक्षकगणों ने शुभकामनाएं दिया एवं हर्ष व्याप्त किए।

व्यास साहू जी को हार्दिक शुभकामनाएं – मयूरेश केशरवानी

 

भाजपा जिला मिडिया प्रभारी व नगर पालिका पार्षद मयूरेश केशरवानी नें व्यास साहू की नियुक्ति पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button