सरसींवा पुलिस द्वारा सट्टा खिलाने वालों के विरुद्ध की गई कार्यवाही
इन दिनों क्षेत्र में अवैध कारोबार खूब फल फूल रहे,
सरसींवा सहित क्षेत्र में बह रही अवैध शराब की गंगा? शाम होते ही गांव का माहौल हो रहा दूषित बड़े शराब कोचियों पर आबकारी व पुलिस विभाग मेहरबान। बिलाईगढ़ आबकारी विभाग द्वारा डरा धमकाकर सेटलमेंट किये जाने की आये दिन आ रही शिकायत
सारंगढ़,
सारंगढ बिलाईगढ़ जिले के पुलिस विभाग के उच्चाधिकारियों द्वारा अवैध शराब, जुआ, सट्टा जैसे थाना क्षेत्रों में होने वाली अवैधानिक कार्यों में संलिप्त व्यक्तियों के विरूद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही करने हेतु सख्त निर्देश दिया गया है। इसी तारतम्य में थाना सरसींवा प्रभारी सउनी भगवती प्रसाद कुर्रे द्वारा दिनांक 30.09.2024 को मुखबिर की सूचना पाकर कार्यवाही करते आरोपी 1. प्रेम लाल साहू पिता नारायण साहू उम्र 25 साल निवासी सरसीवा 2. पुरुषोत्तम साहू पिता दौलत राम उम्र 45 साल निवासी तौलीडीह 3. रामचरण साहू पिता अवध राम उम्र 42 साल तौलीडीह थाना सरसीवां जिला सारंगढ बिलाईगढ छत्तीसगढ के पास छापामार कार्यवाही की।
जहाँ मोबाईल एवम सट्टा पट्टी से सट्टा खेलाते रंगे हाथ पकड़ कर उक्त आरोपियों से कुल 7370 रूपए एवम मोबाईल तथा सट्टा पट्टी जप्त कर आरोपियों के विरुद्ध पृथक पृथक अपराध धारा 6 जुआ एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। ज्ञात हो कि थाना सरसींवा अंतर्गत सरसींवा, तिलाइपाली, जोगेसरा,गाताडीह, मोहतरा, मुड़पार, टाटा, भिनोदि, भिनोदा,मनपसार सहित अंचल के विभिन्न ग्रामों में इन दिनों अवैध कारोबार व अवैध शराब बिक्री जोरो पर है जहां ये अवैध कारोबार इन दिनों खूब फल फूल रहे है। शाम होते ही इन गांवों में शराब दुकानों की तरह लगती है मदिरा प्रेमियो की लाइन और ये शराब विक्रेता खुले आम शराब परोसते नजर आते है। लोगो का मानना है कि विभाग की उदासीनता के चलते इन दिनों इन जुआ सट्टा शराब गांजा जैसे कारोबार में तेजी आई है। जहां दबी जुबान से लोग आबकारी विभाग के बिलाईगढ़ के अधिकारी व पुलिस विभाग के सांठ गांठ व लेनदेन की भी बातें कर रहे है। लम्बे समय से आबकारी विभाग में पदस्थ एक अधिकारी के काले करतूत की चर्चा आये दिन लोगो के बीच सुनाई पड़ती है।
जो गरीब असहाय लोगो पर कार्यवाही का डर दिखाकर अवैध वसूली में लगा रहता है। वही बड़े शराब विक्रेताओं को बांध रखा है। लोगो का कहना है कि जब रक्षक ही भक्षक बन जाये तो ऐसे में आम जनता क्या करें। लोगो का कहना है कि हमेशा छोटे मोटे लोगो को पर जब सेटलमेंट नही हो पाता तब विभाग कार्यवाही करती है लेकिन बड़े शराब कोचियों पर विभाग चुप्पी साधे हुए है जो बात लोगो के गले से नही उतर रही है। आज क्षेत्र में अवैध शराब की गंगा बह रही है जिसको कहि न कही से राजनैतिक और विभाग से संरक्षण प्राप्त है। पर इस तरह बढ़ते अवैध कारोबार से क्षेत्र का माहौल दूषित हो रहा है। पर इन अवैध कारोबारियो पर अंकुश लगाने न तो कोई जनप्रतिनिधी सामने आता और न ही विभाग। जिससे इन कारोबारियों के हौसले बुलंद है और खुले आम अपना कारोबार चला रहे। सट्टे के खिलाफ हुई कार्यवाही में थाना प्रभारी भगवती प्रसाद कुर्रे ,प्रआर. ओम प्रकाश साहू, कुंजबिहारी निराला,मुनि अनंत,राजेंद्र बघेल महिला आर. गायत्री साहू का विशेष योगदान रहा।