
छत्तीसगढ़ में मच्छरों का आतंक : महीनों से बंद पड़ी है फॉगिंग मशीन, मच्छर पकड़कर नगर निगम पहुंचा शख्स, अधिकारी से कहा इससे निजात दिलाएं…

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में मच्छरों का आतंक इस कदर बढ़ गया है कि अब आम नागरिक खुद मच्छर पकड़कर नगर निगम पहुंच रहे हैं. जोन 5 के वामन राव लाखे वार्ड गोपिया पारा, दंतेश्वरी मंदिर के पास के निवासी और सामाजिक कार्यकर्ता विजय सोना ने एक जीवित मच्छर को पकड़ा और नगर निगम मुख्यालय में नेता प्रतिपक्ष आकाश तिवारी के माध्यम से स्वास्थ्य अधिकारी को सौंपा. साथ ही मच्छरों से निजात दिलाने की मांग की।
नेता प्रतिपक्ष आकाश तिवारी ने कहा, जनता इतनी परेशान है कि खुद डेंगू के मच्छर पकड़कर हमारे पास ला रही है. निगम के अधिकारी बार-बार शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं कर रहे. एक ओर स्वच्छ रायपुर, सुंदर रायपुर के सपने बेचे जा रहे हैं, दूसरी ओर स्वच्छता की पोल खुल रही है. राजधानी में ये हाल है तो पूरे प्रदेश का हाल क्या होगा? विजय सोना ने बताया कि उनके घर के आसपास मच्छरों का प्रकोप बेहद बढ़ गया है. बार-बार जोन अधिकारियों को सूचना देने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई. उन्होंने मच्छर को लिली चौक के पास डॉक्टर सोनकर से दिखाया। विजय ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि मच्छर के काटने से उनके परिवार के एक सदस्य की मौत भी हो चुकी है।
शहर में चलाया जाए विशेष सफाई अभियान : नेता प्रतिपक्ष
नेता प्रतिपक्ष आकाश तिवारी ने निगम प्रशासन को घेरते हुए कहा कि फॉगिंग और एंटी-लार्वा छिड़काव की मशीनें महीनों से खराब पड़ी है. प्रभावी कार्रवाई नहीं हो रही. उन्होंने तत्काल जोन 5 सहित पूरे शहर में विशेष सफाई अभियान और फॉगिंग की मांग की है. यह घटना रायपुर नगर निगम की भाजपा शासित व्यवस्था पर सीधा हमला है, जहां विपक्ष अब जनता की परेशानियों को सदन से बाहर सड़क तक ले जा रहा है.
स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर तृप्ति ने कहा, मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के लिए भेजा गया था. जांच में नार्मल मच्छर साबित हुआ है. लगातार डेंगू कंट्रोल किया जा रहा है. पिछले साल 68 डेंगू के मरीज मिले थे. लगातार अभियान चलाया गया। इस साल अभी तक 18 मरीज मिले हैं. इस तरह कई गुना डेंगू के मरीजों की संख्या में कमी आई है.



