सारंगढ़ क्षेत्र के 26 जुआड़ी उड़ीसा बरगढ़ के होटल में 6.40 लाख रूपये के साथ जुआ खेलते सपड़ाये!
जन्मदिन की पार्टी के आड़ में खेल रहे थे जुआ
दो दिन पहले की घटना,
बरगढ़ पुलिस की बड़ी कार्यवाही
5 लक्जरी कार और दो दर्जन महंगे मोबाईल बरामद,
लाखो रूपये का दांव लगाकर खेल रहे थे जुआ
बावन परियो के साथ मनाया जा रहा था रंगरेलिया,
सारंगढ़ टाईम्स न्यूज/बरगढ़,
सारंगढ़ क्षेत्र के 25 जुआ़ड़ियो सहित 26 लोगो को बरगढ़ पुलिस ने 6.40 लाख रूपये और 5 कार तथा दो दर्जन महंगे मोबाईल के साथ पकड़ने में सफलता प्राप्त किया है। जुआड़ियो ने बरगढ़ जिला के बरगढ़ के एक होटल मंगलम पैलेस को जन्मदिन की पार्टी मनाने के नाम पर बुक किया था। गिरफ्तार आरोपियो मे एक बरगढ़ उड़ीसा का निवासी है जबकि शेष सभी सारंगढ़ एवं आसपास अंचल के निवासी है। बरगढ़ पुलिस की इस कार्यवाही से सारंगढ़ अंचल के उन जुआड़ियो मे हडकंप मच गया है जो कि अन्य स्थान पर जाकर जुआ में शामिल होते थे। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बरगढ़ पुलिस ने गुरुवार रात यहां बरगढ़ के एक होटल में जन्मदिन की पार्टी की आड़ में जुआ खेलने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया। होटल से 26 लोगों को गिरफ्तार किया गया। एक आरोपी बरगढ़ का रहने वाला है, जबकि बाकी 25 पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ के हैं। सभी को शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया गया।जहा पर उन्हे जमानत दे दिया गया। पुलिस ने बताया कि विश्वसनीय सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर दो टीमों ने होटल में छापा मारा और एक कमरे में जुआ खेल रहे 26 लोगों को पकड़ा। पुलिस ने आरोपियों के पास से 6,40,605 रुपये नकद, पांच कारें और मोबाइल फोन भी जब्त किए। बरगढ़ के एसडीपीओ पदरबिंदा त्रिपाठी जुआ खेलते पाए गए। उन्होंने कहा, "हम इस बात की जांच कर रहे हैं कि होटल मालिक और कर्मचारियों को इस अवैध गतिविधि के बारे में पता था या नहीं। अगर उनकी संलिप्तता पाई जाती है तो उचित कार्रवाई की जाएगी। आगे की जांच जारी है।
इस संबंध में बरगढ़ थाना के पुलिस कर्मी शरत पधान ने बताया कि पीएस बरगढ़ टाउन क्षेत्र में गश्त ड्यूटी के लिए पीएस से निकला। गश्त के दौरान स्रोत से विश्वसनीय सूचना मिली कि, लोगों का एक समूह होटल मंगलम पैलेस बरगढ़ के कमरा नंबर-201 में ताश के पत्तों के माध्यम से जुआ खेल रहा है। ऐसी सूचना मिलने पर शाम 7.30 बजे घटनास्थल पर पहुंचने पर हमने पाया कि 26 लोगों का
एक समूह ताश के पत्तों के माध्यम से जुआ खेल रहा था। हमने यह भी पाया कि केंद्र पर बहुत सारा पैसा था जिसे "बोर्ड" कहा जाता है और आरोपी व्यक्ति गोलाकार तरीके से बैठे हुए पाए गए। हमने उन्हें घेर लिया और मौके से सभी लोगों को पकड़ने में सफल रहे। तलाशी लेने पर मुझे ताश के 6 पैकेट और विभिन्न मूल्यवर्ग के 6,40,605/- रुपये (छह लाख चालीस हजार छह सौ पांच रुपये मात्र) नकद, 24 एंड्रायड मोबाइल फोन और 3 कीपैड मोबाइल फोन मिले। फोन और वाहन की 5 चाबियां तिरपाल पर फैलाकर रखी गईं। इसलिए विभिन्न मूल्यवर्ग के 6,40,605 रुपये (केवल छह लाख चालीस हजार छह सौ पांच रुपये) की नकदी के साथ ताश के 6 पैकेट, 24 नोट जब्त किए। उपरोक्त अभियोगी व्यक्तियों के कब्जे से 3 अदद एन्ड्रॉयड मोबाइल फोन, 3 अदद कीपैड मोबाइल फोन तथा 5 अदद वाहन की चाबियां तिरपाल पर फैलाकर गवाहों की उपस्थिति में 8.30 बजे घटनास्थल पर जब्ती सूची के तहत जब्त की गई। बरगढ़ पुलिस ने आरोपियो के खिलाफ उड़ीसा जुआ प्रतिषेध अधिनियम 3 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।
पुलिस द्वारा गिरफ्तार जुआड़ियो के नाम
1. ठाकुरराम मैत्री आमाकोनी,सारंगढ़
2.रमेश कुमार, चंदाई, सारंगढ़
3.दिलीप कुमार नवरंगपुर सारंगढ़
4.अनूप भारद्वाज, चंदाई, सारंगढ़
5.सुनील कुमारी, चंदाई, सारंगढ़
6.आशीष श्रीवास सारंगढ़
7. सनातन, सारंगढ़
8.सुरेश बंजारे, गांव-बहेराडी, थाना-जैजैपुर, जिला-सक्ती (छ.ग.),
9. सेवकराम साहू उमरिया थाना-पुसौर जिला-रायगढ़ (छ.ग.),
10. जगनेश्वर साव ग्राम/थाना-चंद्रपुर, जिला-सक्ती (छ.ग.),
11.सोनू पटेल, सारंगढ़
12. करीम खान, बरमकेला
13. अनिल आदित्य,सारंगढ़
14. अनुभव कुर्रे, सारंगढ़
15. संतोष जगत, सारंगढ़
16. परमानंद पटेल, तिलाईपाली सारंगढ़
17. कृष्ण चंद्र साहू सरिया, सारंगढ़
18. अनिल प्रधान सरिया, सारंगढ़
19. कमल पधान सरिया, सारंगढ़
20. संजय जायसवाल, सारंगढ़
21. शैलेश यादव, सारंगढ़
22. दीपक अग्रवाल, सरिया, सारंगढ
23.शक्ति बंजारे, मुड़वाभाठा, सारंगढ़
24.भगवत चंद्रा, ढिमरापुर थाना-सिटी कोतवाली, जिला-रायगढ़ (छ.ग.),
25. नरिन जायसवाल सरिया, सारंगढ़
26. भोजराज महानंदा गांव कांटापाली, थाना- बरपाली, जिला- बरगढ़(उड़ीसा)
पुलिस द्वारा जप्त किया गया वाहन क्रमांक
CG-13-AL-3013
CG-13-AS-3104
CG-13-AR-2888
CG-13AU-5994
CG-13AH-2244