आचार संहिता लागू होने के बावजूद विद्यालय से शिक्षक नदारद 15 शिक्षकों को एसडीएम ने दिया नोटिस
एसडीएम ने किया आकस्मिक निरीक्षण
सरायपाली,
राज्य में नगरीय निकाय व पंचायत चुनाव 11 फरवरी से होने हैं इस वजह से राज्य में आचार संहिता लागू है । अचार संहिता लागू होने के कारण कोई भी शासकीय कर्मचारी / अधिकारी बिना बताए या स्वीकृति के अनुपस्थित नही रह सकते पर सरायपाली के शासकीय कन्या विद्यालय में इन नियम कानूनों की अनदेखी कर एक साथ 16 शिक्षक स्कूल में निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाये गए । यह आचार संहिता का उलंघन तो है ही साथ स्कूल के नियमो के भी विपरीत । स्कूल से एक साथ इतने शिक्षकों की अनुपस्थिति की जानकारी जब एसडीएम नम्रता चौबे को मिली तो समीप ही स्थित शासकीय कन्या विद्यालय पहुंचकर आकस्मिक निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान कुल 15 शिक्षक व शिक्षिकाएं स्कूल से गायब मिली । कुछ शिक्षकों से फोन पर उनके लोकेशन की जानकारी मांगने पर उन्होंने बाहर होना बताया । सभी शिक्षकों व प्राचार्य को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है ।
इस संबंध में अनुविभागीय अधिकारी ( राजस्व ) कार्यलय सर दी गई जानकारी के अनुसार जिन 15 शिक्षक, शिक्षिकाओं व प्राचार्य को नोटिस दिया गया है वह निम्नानुसार है । जितेन्द्र कुमार बुझेक (प्राचार्य), उमेश सामंतराय ( व्याख्याता ), टीकाराम पटेल ( व्याख्याता ), एच. के. खिदार ( व्याख्याता ),सुनील कुमार साहू ( व्याख्याता ), दिलीप कुमार नायक (व्याव्याता), त्रिलोचन बाघ, श्रीमती रस नायक, रविशंकर पटेल, अजीत कुमार भोई, देवसिंग सिदार, कुलदीप सतपथी श्रीमती प्रियंका सोनी,रेणु देवांगन व शुभ्रा डड़सेना । इन सभी अनुपस्थित पाये गये प्राचार्य व शिक्षकों को नोटिस जारी कर स्पस्टीकरण मांगा गया है । इस तरह की बड़ी कार्यवाही क्षेत्र में किसी विभाग में पहली बार की गई है । अब इन शिक्षकों द्वारा अपने बचाव में सक्रिय हो गए हैं ।