भारतीय किसान संघ ने किसानों की समस्याओं को लेकर
जिला कलेक्टर के नाम सौंपा ज्ञापन
सारंगढ़, भारतीय किसान संघ जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ ने किसानों की समस्याओं को लेकर जिला
कलेक्टर सारंगढ़ बिलाईगढ़ श्री धर्मेश साहू के नाम से संयुक्त कलेक्टर एस.के. टंडन को
ज्ञापन सौंपा है।
भारतीय किसान संघ के प्रचार प्रमुख विजय कुर्रे ने मीडिया को बताया कि हमारा संघ किसानों के हित के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं और इसी तारतम्य में हमारी संघ ने निम्नलिखित 8 बिंदुओं में जिला कलेक्टर सारंगढ़ को ज्ञापन सौंपा है उसमें प्रमुख मांग में भारतीय किसान संघ के कार्यालय हेतु (कृषि उपज मण्डी परिसर में) स्थल की स्वीकृति प्रदान करना है। साथ ही अपेक्स बैंक का नया शाखा खुलवाएं या भुगतान काउण्टर बढ़वाने की मांग भी किया गया है। सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला में डेम से पानी सिंचाई की व्यवस्था हेतु नहरों की मरम्मत करवाएं जाने की मांग भी रखा गया है सााथ ही किसानों के पंजीयन में रकबा कटौती की समस्या का निदान करवाने की मांग किया गया है।
वही धान संग्रहण केन्द्रों में इलेक्ट्रिक वजन मशीन (वेईंग मशीन) से तौल कराने का निर्देश जारी करने पर जोर दिया गया है जबकि किसान फसल बीमा योजना ऐच्छिक होने के उपरान्त भी किसानों से बीमा राशि की जबरन वसूली पर रोक लगवाएं जाने की मांग किया गया है। हल्का पटवारियों एवं ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों को मुख्यालय में रहने हेतु आदेश जारी करने की मांग के साथ-साथ जिला सहकारी बैंक का शाखा पवनी एवं बिलाईगढ़ में स्वीकृत हो चूका है जिसे यथा शीघ्र शुरू कराने की मांग रखी गई है।
उक्त ज्ञापन सौंपने के दौरान भारतीय किसान संघ जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के जिला प्रभारी मुकेश चौधरी, संरक्षक एन. डी. साहू, जिलाध्यक्ष सीताराम पटेल, उपाध्यक्ष हरिहर प्रसाद साहू, महिला उपाध्यक्ष ललिता देवी, सचिव सचिंद्र राव, प्रचार प्रमुख विजय
कुर्रे, मंत्री जवाहिर चन्द्रा, श्रीमति हेमकुंवर नायक, डॉ. सेतबाई, वासुदेव चौधरी, कोषाध्यक्ष बंशी साहू, डेढ़राज चन्द्रा, टीकाराम लहरे, प्रताप सिंह पटेल, देवेन्द्र कुमार खुटें एवं सुरेश प्रसाद केशरवानी आदि उपस्थित रहे।