जल जीवन मिशन में दो ठेकेदारों के एग्रमिट निरस्त
रायगढ़, ग्रामीण क्षेत्र – के हर घर को नल से जल देने के लिए जल जीवन मिशन चल रहा है। कई ठेकेदार ऐसे हैं जिन्होंने एग्रीमेंट करने के बाद भी काम शुरू नहीं किया। ऐसे दो ठेकेदारों का टेंडर निरस्त कर अमानत राशि राजसात की गई है। हर घर को नल से जल उपलब्ध कराने की मंशा पर ठेकेदार ही पानी फेर रहे हैं। रायगढ़ जिले में ऐसे भी ठेकेदारों ने काम हासिल कर लिया, जिन्होंने कभी टंकी और पाइपलाइन का काम ही नहीं किया। बिलो में टेंडर लेने के बाद इसे पेटी में दूसरे को दे दिया।
इस वजह से काम प्रभावित हुआ। काम लेने के बाद इसे पूरा करने के लिए समय सीमा तय की गई थी। अब मार्च 2025 तक सारें प्रोजेक्ट पूरे किए जाने हैं। 2022 से अभी तक कई ठेकेदारों ने काम भी शुरू नहीं किया है। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ने ऐसे दो ठेकेदारों का एग्रीमेंट निरस्त कर दिया है। धरमजयगढ़ में रामपुर के जल जीवन मिशन का काम केपी राठौर को दिया गया था। 34 लाख की लागत से काम होना था लेकिन काम अन्न तक शुरू ही नहीं किया गया। टेंडर निरस्त कर ठेकेदार की अमानत राशि 25600 रुपए जब्त कर ली गई।
इसी तरह धरमजयगढ़ में ही ग्राम हितकालो में जल जीवन मिशन का काम जांजगीर की हीरादेवी को मिला था। 65.49 लाख की लागत से काम होना था लेकिन प्रारंभ ही नहीं किया गया। टेंडर निरस्त करते हुए अमानत राशि 49100 रुपए राजसात कर लिया गया। अभी भी कई गांवों में काम बेहद पिछड़ा हुआ है। मल्टी विलेज प्रोजेक्ट तो बहुत देरी से शुरू हुए क्योंकि डीपीआर को विलंब से मंजूरी मिली।