जिला- सारंगढ़

बरमकेला अंचल में केसीसी लोन के लिए चक्कर काट रहे किसान

बरमकेला अंचल में केसीसी लोन के लिए चक्कर काट रहे किसान

59 करोड़ के लक्ष्य के विरूद्ध मात्र 25 करोड़ का ऋण वितरित
अपेक्स बैंक की शाखा में जमा है आवेदनों का ढेर,
अब तक 30 फीसदी किसानो को भी नही मिला है लोन?

साल्हेओना। किसानों को खेती के लिये ऋण (केसीसी) उपलब्ध कराने को लेकर केंद्र सरकार से लेकर छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव सरकार द्वारा गंभीरता दिखाने के बावजूद सारंगढ़ – बिलाईगढ़ जिले के बरमकेला में परिणाम बेहद ही निराशाजनक है़। बरमकेला अपेक्स बैंक के शाखा प्रबंधक से लेकर कर्मचारियों तक की मनमानी के चलते आवेदन जमा करने वाले 30 प्रतिशत किसानों को भी ऋण का लाभ नहीं मिला है।
किसान ऋण मिलने की आशा में कई दिनों की मेहनत व चक्कर लगाने के बाद आवेदन भरकर उसे जमा कर रहे है़ं, लेकिन यहां अपेक्स बैंक की ओर से आवेदनों के निष्पादन में सुस्ती दिखायी जा रही है़ नतीजतन धरातल पर परिणाम बेहद ही निराशाजनक है़।
मिली जानकारी के अनुसार 19 समिति केंद्रों के करीब 18 हजार किसानों को 59 करोड़ रुपये केसीसी लोन बांटने का लक्ष्य रखा गया है। इसके एवज में अभी तक महज 25 करोड़ का केसीसी ऋण दिया गया है। जबकि किसानों द्वारा ऋण लेने के लिये भरकर जमा किया गया है। मतलब अभी तक महज 40 प्रतिशत ही लक्ष्य पूरा हुआ है। जबकि छत्तीसगढ़ में मानसून के प्रवेश के साथ किसानों ने खेती किसानी का काम शुरू कर दिया है। किसानों को अब खाद बीज के लिए बाजार से भारी भरकम ब्याज में पैसे लेने पड़ रहे हैं। जिन किसानों के आवेदन अब तक स्वीकृत नहीं हुए हैं। उनके द्वारा अपेक्स बैंक की मनमानी और लापरवाही की शिकायत मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से करने की बात कही जा रही है।
क्या कहते है शाखा प्रबंधक
“स्टाफ की कमी के चलते केसीसी लोन का प्रकरण का कार्य रुक गया है। जो कर्मचारी देखता है वह अवकाश में है। दो – चार दिन में वापस आ जाएगा तो तुरंत किसानों का केसीसी लोन स्वीकृति की प्रक्रिया करा देगें।
    डी.आर.वागमारे,
प्रबंधक
अपेक्स बैंक शाखा, बरमकेला.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button