
पीडब्ल्यूडी कर्मी को अज्ञात वाहन ने मारी ठोकर, हुई मौत
साल्हेओना,
पीडब्ल्यूडी विभाग में कार्यरत रसिक सेठ ड्यूटी करके अपने गृहग्राम विष्णुपाली लौटने के दौरान विपरीत दिशा से आ रही अज्ञात वाहन ने जबरदस्त तरीके से ठोकर मारने के कारण उसकी मौके पर मौत हो गई। डोंगरीपाली पुलिस ने अज्ञात वाहन के चालक के खिलाफ धारा 106(2) के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को दमदमा गांव के काली मंदिर के पास मेन रोड पर अज्ञात शख्स की लहुलुहान हालत में पडा हुआ है कि सूचना मिली। बताया जा रहा है कि उक्त शख्स पीडब्ल्यूडी विभाग बरमकेला के कर्मचारी व विष्णुपाली निवासी रसिक सेठ पिता प्रेमराज उम्र 42 वर्ष पूर्वान्ह 11.45 बजे ड्यूटी करके अपने घर विष्णुपाली की ओर अपनी बाइक क्र सी जी 13 एएफ 0277 में जा रहा था। उसी दौरान दमदमा गांव के काली मंदिर मोड़ के
पास सामने से आ रही अज्ञात वाहन ने बाइक समेत उसे ठोकर मार दिया। इस ठोकर में पीडब्ल्यूडी कर्मी के सिर व अन्य जगह पर अत्यंत ही गंभीर चोट लगने पर उसकी मौत हो गई। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और फरार चालक की पतासाजी किया जा रहा है।