जिला- सारंगढ़जिला- सारंगढ़ बिलाईगढ़पूछता है सारंगढबिलाईगढ़राज्य

भाजपा नेत्री ने लगाए कांग्रेस पर गंभीर आरोप……….इस नेता के लोकप्रियता से विरोधी सकते में……….बिलाईगढ़ के युवा नेता ने कहा कि……………….तो वहीं विधायक पद के दावेदार ने कहा गरीबों को पुरा पैसा दे रही सरकार………इस नेता ने बताया कि राहुल गांधी को परामर्श की जरूरत………….और अंत में……….अमानक खाद के विरोध में सारंगढ़ में आंदोलन…….पढ़िये सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के राजनितिक व्यक्तित्वों की प्रेस विज्ञप्ति

370 हटने के चार वर्ष पुरे- गिरवर निराला

भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता और समाज सेवक गिरवर निराला ने कहा कि कश्मीर से धारा 370 हटे आज चार साल
पुर्ण हो गए। इस मामले में आज कह सकते हैं कि आतंकी गतिविधियों में 70 फीसदी तक कमी, कश्मीर बदलाव की बुलंदी पर, सिमटता आतंकवाद, पर्यटन दोगुना, 370 को निष्प्रभावी हुए चार साल हो रहे हैं। इस दौरान घाटी बदलाव
18 फेस्ट की राह पर है। दशकों बाद सिनेमाघरों में फिल्में देखी जा रही है। पर्यटन रेकॉर्ड तोड़ रही है। 500 अधिक फिल्मों की शूटिंग हो रही है। बड़ी बात यह है कि यहां जी20 जैसे सम्मेलन हो चुके हैं। उम्मीदों की नई रोशनी नजर आ रही है। आतंकी गतिविधियों में 70 फीसदी तक गिरावट आई है। एलओसी या फिर आईबी पर एक भी आतंकी घुसपैठ नहीं कर पाया है। आतंकी नेटवर्क टूट गया है। ऐसे में वह अब सॉफ्ट टारगेट कर रहे हैं। इसमें व्यापारी, प्रवासी और मजदूर हैं। पत्थरबाजी की तो एक भी घटना नहीं है। चार साल पहले जब धारा 370 हटाई गई थी तो अलगाव वादी नेताओं के द्वारा बडे बडे दावे किये जा रहे थे। केन्द्र की मोदी सरकार के फैसलों में जनता का हित होता है। यही कारण है कि आज कश्मीर विकास के पथ पर अग्रसर है।

राम मंदिर के उद्घाटन पर होगी जबरदस्त भीड़- भारत भुषण जोल्हे


पुर्व जनपद अघ्यक्ष, अधिवक्ता संघ के पुर्व अध्यक्ष एवं भाजपा विधि प्रकोष्ठ के जिला संयोजक, मिलनसार भाजपा नेता भारत भुषण जोल्हे ने प्रेस के माध्यम से कहा कि आगामी जनवरी 21 से तीन दिनों तक प्रभु श्रीराम मंदिर का उद्घाटन कार्यक्रम की खबरें हैं। जिसमें प्रमुख साधु और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी शामिल होंगे। इस समारोह में देश के 136
सनातन परंपराओं के 25 हजार से अधिक धर्मगुरूओं को आमंत्रित करने की योजना तैयार है। जनवरी महीने में प्राण प्रतिष्ठा के भव्य आयोजन की तैयारी चल रही है। राम मंदिर ट्रस्ट का अनुमान है कि स्थान की सीमित उपलब्धता के चलते इस ऐतिहासिक अवसर पर अधिकतम एक लाख लोगों को उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होने का अवसर मिल पाएगा। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के गर्भगृह के आसपास लगभग 70 एकड़ भूमि की उपलब्धता होगी, जहां मेहमानों को ले जाया जाएगा। इस परिसर में लगभग पांच हजार कुर्सियां लगाई जाएंगी। एक महीने तक भक्तों को मुफ्त भोजन अयोध्या में राम जन्मभूमि के अभिषेक समारोह के लिए आने वाले भक्तों को लगभग एक महीने तक मुफ्त भोजन उपलब्ध कराने की योजना बना रहा है। उक्त बातें प्रेस के माध्यम से भाजपा नेता भारत भुषण जोल्हे ने प्रेस के माध्यम से कही।

मुख्यमंत्री महोदय के चेहरे पर मिलेंगे वोट- विलास तिहारू सारथी

महिला कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष बरमकेला, अनुसूचित जाति सलाहकार परिषद सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य विलास तिहारूराम सारथी ने प्रेस के माध्यम से कहा कि प्रदेश में आगामी दिनों में चुनाव है ऐसे में भाजपा के आलानेताओं के बीच भी इस बात की खासी चर्चा है कि भुपेश बघेल जी के चेहरे के सामने बाकि सब चेहरे और मुद्दे बेअसर हैं। विपक्ष के कोई भी नेता मुख्यमंत्री जी के कद के सामने कमतर ही साबित हो रहा है। यही वजह है कि चुनाव पुरी तरह से मुख्यमंत्रीजी के चेहरे के इर्दगिर्द ही होगा। विपक्ष इस बात को स्वीकार कर चुकी है कि प्रदेश में माननीय बघेल जी का खासा प्रभाव है और युवाओं, किसानों, महिलाओं, बुर्जूगों के बीच भी खासी लोकप्रियता है। प्रदेश वासी भी अभी से मन बना चुके हैं कि 2023 के विधानसभा चुनाव में प्रचंड मतों से कांग्रेस की दोबारा सरकार बनाएंगे। पुरे पांच साल तक पुरे प्रदेश में सभी क्षेत्रों का दौरा कर जनाधार मजबुत करने वाले मुख्यमंत्री जी के चेहरे और उनके द्वारा किये विकास कार्यों पर वोट पडेंगे। उक्त बातें प्रेस के माध्यम से कांग्रेस नेत्री विलास सारथी के द्वारा कही गई।

गुजरात भरोसे जीत की आस में भाजपा- सीता चिंता पटेल

जिला पंचायत के योजना समिति, संचार समिति, कृषि समिति एवं स्वच्छता समिति सदस्य व कांग्रेस की ऊर्जावान नेत्री श्रीमती सीता चिंता पटेल ने प्रेस के माध्यम से कहा कि आने वाले दिनों में विधानसभा चुनाव है। पुरे पौने पांच साल तक अपना सौ प्रतिशत प्रयास करने के बाद भी प्रदेश भाजपा को अपनी दुसरी बार की हार स्पष्ट तौर पर दिख रही है। इस बात से केन्द्र की मोदी सरकार भी अनभिज्ञ नही है। ऐसे में जिस गुजरात मॉडल के दम पर पुरे देश को ठगने को प्रयास होता रहा है उसी गुजरात के विधायकों की ड्युटी प्रदेश के चुनाव में लगाए जाने की खबरें मिल रही हैं। अगले सप्ताह तक सभी 90 सीटों के लिए 90 विधायकों के आने की संभावनाएं दिख रही है जो सीधे गृहमंत्री को रिर्पोट करेंगे। कुल मिलाकर देखा जाए तो भाजपा का केन्द्रीय नेतृत्व इस बात को पुरी तरह समझ चुका है कि भुपेश बघेल जी के चेहरे के सामने प्रदेश भाजपा बौना साबित हो गया है। आने वाले चुनाव में कांग्रेस की जीत तय है चाहे कहीं से भी कोई भी टीम आए। उक्त बातें प्रेस के माध्यम से कांग्रेस नेत्री और जिला पंचायत सदस्य सीता चिंता पटेल के द्वारा कही गई।

स्कुल कॉलेजों में अब पहले की तरह 58 प्रतिशत आरक्षण- अनिका विनोद भारद्वाज

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी महामंत्री, जिला पंचायत सभापति सहकारिता एवं उद्योग रायगढ़, अध्यक्ष रीपा जिला पंचायत रायगढ़, सदस्य जिला योजना समिति, सदस्य अनुसूचित जाति / जनजाति (अत्याचार निवारण), सतर्कता एवं मॉनिटरिंग समिति रायगढ़ श्रीमती अनिका विनोद भारद्वाज ने प्रेस के माध्यम से कहा कि प्रदेश में जिन स्कूल-कॉलेजों में आरक्षण लागु था वहां 58 प्रतिशत आरक्षण के तहत एडमिशन होंगे। इस मामले में मिली जानकारी के अनुसार बीते दिनों राज्य कैबिनेट ने फैसला लिया है। इसके पहले हाई कोर्ट ने अपने एक फैसले के तहत 58 प्रतिशत आरक्षण को समाप्त कर दिया था। उक्त फैसले के खिलाफ राज्य सरकार छात्रहित में सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाई थी। जिसमें सुप्रीम कोर्ट ने निर्णय देते हुए राज्य सरकार को राहत प्रदान की है और पुर्व प्रचलित व्यवस्था को बहाल करने का आदेश दी है। नियुक्ति व चयन प्रक्रिया आदि सभी में राज्य सरकार को अंतरिम राहत मिली है। युवा नेत्री ने कहा कि यह सरकार प्रदेशवासियों के हितों में सभी लडाईयां लडती है और न्याय दिलाती है।

शिक्षा विभाग के भ्रष्ट्राचार में होगी सिर्फ लीपापोती- नंदनी वर्मा

भाजपा महिला मोर्चा की सक्रिय जिलाध्यक्ष सारंगढ़ बिलाईगढ़ एवं पुर्व जिला पंचायत सदस्य श्रीमती नंदनी वर्मा ने प्रेस के माध्यम से कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा। भाजपा नेत्री ने कहा कि शिक्षा विभाग में करोड़ों रूपए लेकर जिस प्रकार से स्थानांतरण लिस्ट जारी किया गया था उस में करने वाले और करवाने वाले सभी सरकार में बैठे लोग ही हैं। 1366 शिक्षकों का पैसा लेकर स्थानांतरण और पदोन्नति की गई थी। यह सरकार दिखावे के लिए कार्यवाही कर रही है। कार्यवाही में भी पदोन्नति को बरकरार रखने की जानकारी छनकर सामने आ रही है तो वहीं सिर्फ स्थानांतरण को रद्द कर अपने कर्तव्य की ईतीश्री करने की तैयारी चल रही है। पुरे प्रदेश में इन दिनों भ्रष्ट्राचार अपने चरम पर चल रहा है। सेंटिग के पैसे जब सही ढंग से बंदरबाट नही होते हैं तो शिकायतों का दौर शुरू हो जाता है। ऐसी स्थिति में आपसी कार्यवाही भी महज दिखावा तक सीमित होता है। शिक्षा विभाग में हुई नियुक्तियां पुर्ण रूप से गलत हैं जिसे सरकार के ही ईशारों पर पैसे लेकर किया गया हैै। जनता अपने आप को ठगा सा महसुस कर रही है। उक्त बातें प्रेस के माध्यम से भाजपा नेत्री के द्वारा कही गई।

अमानक खाद के खिलाफ होगा 10 को आंदोलन- कुंदन कुर्रे

भाजयुमो नेता और पुर्व मण्डल उपाध्यक्ष कुंदन कुर्रे ने प्रेस के माध्यम से कहा कि इन दिनों किसान भाईयों को अमानक खाद सोसाईटियों के माध्यम से दिये जा रहे हैं जो कतई स्वीकार्य नही है। आने वाले 10 अगस्त को प्रदेश भाजपा के निर्देशानुसार वृहद स्तर पर कलेक्टर घेराव का आयोजन तय किया गया है। जनता और किसानों के हित में भाजपा ने हमेशा से आवाज बुलंद की है। जब से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आयी है किसानों को सिर्फ ठगने का कार्य ही किया है। किसान आज सबसे ज्यादा दुखी हैं। पहले खाद में घपला, फिर गिरदावरी में घपला, फिर धान बेचने के समय घपला और अंतिम में धान के बोनस को किश्ती किश्ती कर के देना उसपर भी अंतिम किश्त के लिए रूला देने वाली यह सरकार अपने अंतिम दिन गिन रही है। इन दिनों जिस घटिया स्तर का अमानक खाद किसानों को दिया जा रहा है वह किसी भी काम का नही। किसान हलाकान और परेशान है। आने वाले विधानसभा चुनाव में इस सरकार का जाना तय है। उक्त बातें प्रेस के माध्यम से भाजयुमो नेता के द्वारा कही गई।

महिलाओं का सम्मान राहुल नही जानते- प्रियदर्शिनी दिव्य

भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं बेटी बचाओ बेटी पढाओ जिला सह संयोजक श्रीमती प्रियदर्शिनी दिव्य ने प्रेस के माध्यम से कहा कि आज लोकसभा में महिला सांसदों के उपस्थिति में जो राहुल गांधी का व्यवहार रहा उससे ना सिर्फ लोक सभा की मर्यादा भंग हुई बल्कि बेहद ही शर्मनाक बात है। बहुत ही मुश्किल से कोर्ट के रहमोकरम पर कांग्रेस के युवराज की सदन में वापसी हुई है ऐसे में जिस प्रकार के मंद बुद्धि मानसिकता का परिचय देते हुए अभद्र व्यवहार किया गया वह लोक तंत्र के किसी भी सदन व किसी भी पटल में स्वीकार्य नही है। कांग्रेस के युवराज को शायद यह ज्ञात नही रहा कि वह जिस स्थान पर बैठे हैं वह देश का सर्वोच्च मंदिर है। किसी तरह से उनकी सदन में वापसी हुई है तो यह तरीका बिल्कुल भी सही नही है। उक्त बातें प्रेस के माध्यम से भाजपा नेत्री प्रियदर्शिनी दिव्य के द्वारा कही गई।

जनता से राय शुमारी कर बनाएंगे घोषणा पत्र- देव कोसले

आम आदमी पार्टी सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला उपाध्यक्ष एवं पुर्व सतनामी विकास परिषद अध्यक्ष, तेजतर्रार नेता देव कोसले
ने प्रेस के माध्यम से बताया कि आने वाले विधानसभा चुनाव के दृष्टिकोण से राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देशानुसार आम आदमी पार्टी जनता के बीच जाएगी और उनके रायशुमारी के आधार पर घोषणा पत्र बनाए जाएंगे। प्रदेश के आलाकमान द्वारा 21 सदस्यीय घोषणा पत्र समिति का गठन भी किया गया है। आने वाले दिनों में होने वाले चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने भी कमर कस लिया है और जिस प्रकार से दिल्ली व पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी है आने वाले दिनों में छत्तीसगढ़ में भी सरकार बनने जा रही है। उक्त बातें प्रेस के माध्यम से लोकप्रिय आप नेता देव कोसले के द्वारा कही गई।

सरकार डीबीटी के माध्यम से गरीबों को दे रही राहत- शिवकुमारी सारधन चौहान

भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा जिला मंत्री, पुर्व जिला पंचायत सदस्य एवं भाजपा नेत्री ने प्रेस के माध्यम से कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार ने गरीबों के हक में पहले जन धन खाता खोला जिस पर विरोधियों के द्वारा तंज कसे गए और बैंक अकाउंट में पैसे डालने के लिए ताने मारे गए लेकिन आज केन्द्र सरकार के तरफ से केन्द्रीय गृह मंत्री ने सदन में जानकारी प्रेषित की जिसमें स्पष्ट उल्लेख रहा कि गरीबों के जन धन खातों में डीबीटी के माध्यम से 2 लाख करोड़ रूपए जमा किये गए हैं। गौरतलब है कि जन धन खातों पर विपक्ष हमेशा से हमलावर रही है और इसे एक बेकार कार्ययोजना बताती रही है। एक दौर था तब कांग्रेस के प्रधानमंत्री कहा करते थे कि दिल्ली से 1 रूपया गरीबों के लिए जाता है तो केवल 15 पैसे ही गरीबों तक पहुंचते थे, आखिर बीच के 85 पैसे कहां जाते थे आज भी राज ही है। केन्द्र की यह सरकार आज गरीब को जब 1 रूपए भेजती है तो पुरा का पुरा 1 रूपया गरीब के खाते में जाता है। उक्त बातें प्रेस के माध्यम से भाजपा नेत्री के द्वारा कही गई।

राहुल गांधी को चिकित्सकीय परामर्श की जरूरत- डॉ. दिनेश लाल जांगड़े


एमबीबीएस, एमडी शिशु रोग विशेषज्ञ, प्रदेश भाजपा विशेष आमंत्रित सदस्य एवं सह प्रभारी जगदलपुर अजा मोर्चा डॉ. दिनेश लाल जांगड़े ने प्रेस के माध्यम से कहा कि आज सदन में जो कुछ भी हुआ वह पुरे देश ने देखा। महिला सांसदों के सामने जिस प्रकार से फलाईंग कीस जैसे अभद्र हरकतें कांग्रेसी सांसद राहुल गांधी के द्वारा किये गए उन हरकतों को पुरे देश ने देखा है और पुरा देश इन हरकतों से राहुल गांधी के मानसिक अवस्था पर तंज कस रहा है। सुप्रीम कोर्ट के फैसले की वजह से संसद की सदस्यता वापस पाने वाले राहुल जी को एक बार चिकित्सकों से भी परामर्श भी लेना चाहिए। जिस प्रकार से संसद में उनके द्वारा हरकतें हो रही हैं वह उन्हे अनुभवी और गंभीर नेतृत्व के श्रेणी में बिल्कुल भी खड़ा नही करती। वो किसी मानसिक रोग से ग्रस्त हैं जिसका ईलाज चिकित्सकों के पास ही है, अतः उन्हे चिकित्सकीय परामर्श लेना चाहिए। उक्त बातें प्रेस के माध्यम से भाजपा के लोकप्रिय नेता डॉ दिनेश लाल के द्वारा कही गई।

प्रचंण्ड मतों से होती जीत दर्ज- खुबचंद कुमार मिरी


सारंगढ़-बिलाईगढ़ भाजपा जिला सोशल मिडिया प्रभारी एवं युवा नेता खुबचंद मिरी ने प्रेस के माध्यम से कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में पुरे प्रदेश में कमल खिलेगा। जिस प्रकार से कांग्रेस के राज में भय भुख और भ्रष्ट्राचार हावी है, जिस प्रकार के युवाओं के भविष्य के साथ जमकर खिलवाड़ हो रहा है, जिस प्रकार से गांव गरीब और किसान के नाम पर सिर्फ छलावा हो रहा है उन सबके वजह से आने वाले दिनों में इस सरकार का जाना तय है। देखा जाए तो इन पौने पांच सालों में कोई ऐसा विभाग नही है जहां पर भ्रष्ट्राचार ना हो रहा हो। कुछ दिनों पुर्व शिक्षा विभाग में हुआ करोड़ों का खेला लीला भी किसी से छिपा नही है जिसमें पैसों का लेनदेन कर हजार से अधिक शिक्षकों को स्थानांतरण व पदोन्नित कर दिया गया। उक्त मामलें में भी बडे मछलियों को कोई आंच नही आने दी जा रही है लेकिन छोटे कर्मचारियों पर गाज गिराई जा रही है। इसके पहले भी कई घोटाले हुए हैं। यह सरकार घोटालों की सरकार है जो आने वाले दिनों में बुरी तरह से गिरेगी। उक्त बातें प्रेस के माध्यम से युवा नेता खुबचंद मिरी के द्वारा कही गई।

अरविंद खटकर की लोकप्रियता से घबराए विरोधी


इन दिनों अंचल में आरोप प्रत्यारोप का दौर चल रहा है। इसी क्रम में चार दिन पुर्व भाजपा नेता और लोकप्रिय नेता अरविंद खटकर पर आरोप लगे कि उनके द्वारा नौकरी लगाने के नाम पर दस लाख रूपए की ठगी की गई। देखते ही देखते मामले ने तुल पकड़ लिया और चर्चे आम हो गया। उक्त मामले में दो दिन के भीतर ही पुरे मामले की हवा निकल गई और राजनितिक द्वेषपुर्वक अरविंद खटकर का नाम खसीटे जाने की जानकारी सबुतों के साथ अंचल वासियों को हुई। अरविंद खटकर के विरोधियों द्वारा द्वेष का परिचय देकर उनका नाम उछाले जाने का कुत्सिक षडयंत्र हुआ। विधानसभा चुनाव ज्यादा दिन शेष नही है ऐसे में आने वाले दिनों में युवा नेता के विरोधियों द्वारा और भी ऐसे प्रयास किये जा सकते हैं। बहरहाल युवा नेता के बढते लोकप्रियता से विरोधियों में खलबली मची हुई है जिसके वजह से छवि धुमिल करने को कुत्सिक प्रयास जारी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button