राज्य

सड़क हादसे में DRG के जवान की मौत, इधर आर्मी के जवान की पलटी कार, बच्चा भी हुआ घायल

सड़क हादसे में DRG के जवान की मौत, इधर आर्मी के जवान की पलटी कार, बच्चा भी हुआ घायल

सड़क हादसे में DRG के जवान की मौत, इधर आर्मी के जवान की पलटी कार, बच्चा भी हुआ घायल

धमतरी/बालोद। छत्तीसगढ़ के दो अलग-अलग जिलों में सड़क हादसों में जवानों के शिकार होने की खबर सामने आई है. इन हादसों में एक जवान की मौत हो गई, जबकि दूसरा जवान अपने बच्चे के साथ घायल हो गया है. पहली घटना धमतरी जिले की है, जहां डीआरजी के एक जवान की बाइक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. हादसे में गंभीर रूप से घायल जवान की मौत हो गई. दूसरी घटना बालोद जिले के ग्राम जगतरा की है, जहां एक आर्मी जवान की कार का टायर फटने से कार अनियंत्रित होकर सड़क से खेत में जा पलटी. इस हादसे में जवान के साथ-साथ उसका दो साल का बच्चा भी घायल हो गया है. सभी घायलों का इलाज अस्पताल में जारी है.

धमतरी: डीआरजी जवान की सड़क हादसे में मौत

धमतरी जिले के सिहावा थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में डीआरजी के जवान मोहित सूर्यवंशी (27 वर्ष) की मौत हो गई. मोहित नगरी से अपने घर डोहला पारा गड़डोंगरी मोटरसाइकिल से लौट रहा था, तभी देर रात अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी. इस हादसे में मोहित गंभीर रूप से घायल हो गया. इलाज के लिए उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मोहित सूर्यवंशी 2021 में डीआरजी में भर्ती हुआ था और यह उसकी पहली पोस्टिंग थी. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

बालोद: आर्मी जवान और दो बच्चे घायल

बालोद जिले के झलमला पुरुर नेशनल हाइवे 930 पर ग्राम जगतरा के पास एक सड़क दुर्घटना में छुट्टी पर घर आए आर्मी जवान रूपेश देवांगन और उसके दो साल का मासूम बेटा विहान घायल हो गया है. जवान अपने बेटे के साथ झलमला से अपने गांव हथौद जा रहा था. इसी दौरान कार का टायर अचानक फट गया और कार अनियंत्रित होकर सड़क से खेत में पलट गई, हादसे में दोनों घायल हुए और उन्हें तत्काल एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button