
तहसीलदार पर भाजयुमो पदाधिकारियो को कार्यालय से बाहर निकालने का आरोप!
कलेक्टर सारंगढ़ से किया गया शिकायत,
कोठीखोल वनांचल में पटवारियो के मुख्यालय में नही रहने की शिकायत पर कार्यवाही की जानकारी लेने गये थे भाजयुमो पदाधिकारी
सारंगढ़,
सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला के बरमकेला विकासखंड़ के डोंगरीपाली में आयोजित जनसमस्या निवारण शिविर में पटवारियो के द्वारा अपने हल्का में निवास नही करने की शिकायत पर प्रशासनीक पहल की जानकारी लेने तहसील कार्यालय बरमकेला गये भाजयुमो कार्यकर्ताओ के साथ तहसीलदार पूनम तिवारी के द्वारा दुर्व्यवहार करते हुए कार्यालय से बाहर निकालने का मामला सामने आया है। आज कलेक्टर सारंगढ़-बिलाईगढ़ से मिलकर तहसीलदार पर कार्यावही की मांग भाजयुमो के द्वारा किया गया।
इस संबंध मे मिली जानकारी के अनुसार संजय कुमार चौधरी (अध्यक्ष भारतीय जनता युवा मोर्चा लेन्धा) द्वारा दिनांक 19/07/2024 को जिलास्तरीय जन समस्या निवारण शिविर डोंगरीपाली जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ (छ०ग०) में बरमकेला तहसील के अंतर्गत हल्का पटवारियों के संबंध में एक सूचना दिया गया था कि प्रायः हल्का पटवारी अपने-अपने मुख्यालय में निवासरत नही रहते है जिसके फलस्वरूप आम नागरिकों एवं किसानों को अपने छोटे-छोटे कार्यों के निष्पादन के लिये परेशानियों का सामना करना पड़ता है साथ-ही-साथ समय एवं अनावश्यक व्यय होता है। अतएव हल्का पटवारियों को अपने मुख्यालय में रहने के संबंध में निर्देश जारी करने हेतु निवेदन किया गया था। इस संदर्भ में दिनांक 19/09/2024 को संजय कुमार चौधरी द्वारा तहसील कार्यालय बरमकेला में पदस्थ तहसीलदार पुनम तिवारी से संपर्क कर दिनांक 19/07/2024 को जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर डोंगरीपाली में प्रस्तुत आवेदन पर हुई कार्यवाही की जानकारी प्राप्त करने हेतु उपस्थित हुआ तब तहसीलदार पुनम तिवारी द्वारा अभ्रदता पूर्वक व्यवहार करते हुए कार्यालय से बाहर निकल जाने का आदेश दिया गया। तहसीलदार पुनम तिवारी के इस रवैये से भाजयुमो अध्यक्ष तथा आमजन को अत्यधिक पीड़ा हुई एवं अपमानित महसुस हुआ। भाजयुमो ने कलेक्टर धर्मेश साहू से तहसीलदार पुनम तिवारी बरमकेला के विरूद्ध उचित कार्यवाही करने की मांग किया है। भाजयुमो के प्रतिनिधि मंडल ने इस संबंध में आज कलेक्टर से मिल कर कार्यवाही की मांग किया है। हल्का पटवारीयों द्वारा अपने-अपने मुख्यालय में नहीं रहने की शिकायत बताया जा रहा है कि कोठीखोल वनांचल क्षेत्र में हल्का पटवारी अपने हल्का में निवास नही कर
रहे है। जिसके कारण से आमजनता को छोटे-मोटे कार्यो के लिये भटकना पड़ रहा है। इस संबंध में भाजयुमो अध्यक्ष संजय चौधरी ने जनसमस्या निवारण शिविर में शिकायत आवेदन दिया था जिसमे उन्होने बताया कि सारंगढ-बिलाईगढ़ जिले के सभी तहसीलों में पदस्थ हल्का पटवारीयों को अपने-अपने मुख्यालय में रहकर सेवा देने का आदेश होने के बावजुद भी बरमकेला तहसील के पटवारी प्रायः सभी हल्का पटवारी जैसे पटवारी मुख्यालय बिरनीपाली, विष्णूपाली, झाल, डोगरीपाली सहित पूरे तहसील के पटवारी मुख्यालयों में पदस्थ कोई भी हल्का पटवारी द्वारा
निवास नही किया जा रहा है। जिसमें क्षेत्र की जनता को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, तथा लोगों को मुख्यालय से बरमकेला की दूरी बहुत ज्यादा होने के कारण समय के साथ- साथ पैसे का भी अनावश्यक खर्च उठाना पड़ रहा है। उक्त संबंध में तहसील मुख्यालय के सभी संबंधित अधिकारियों से कई बार निवेदन करने के पश्चात् भी कोई ध्यान नही दिया जा रहा है। इसी शिकायत पर आदेश प्रसारित करने और पटवारियो पर कार्यवाही करने की जानकारी के लिये संजय चौधरी आज तहसीलदार पूनम तिवारी के पास गये थे जहा पर उन्होने दुर्व्यहार करते हुए भाजयुमो अध्यक्ष को कार्यालय से बाहर जाने का आदेश देकर अपमानजनक व्यवहार
किया। जिसकी शिकायत शाम को कलेक्टर सारंगढ़-बिलाईगढ़ से किया गया है।