।। सरसीवां थाने में हुई गणेश चतुर्थी पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित ।।
सरसीवां :- आज शनिवार को सरसीवां थाना प्रभारी भगवती प्रसाद कुर्रे द्वारा गणेश चतुर्थी पर्व एवं विश्वकर्मा जयंती उत्सव के लिए शांति समिति की बैठक आयोजित किया गया जहां सरसीवां क्षेत्र के अनेक गणमान्य नागरिक व अंचल के स्थानीय प्रत्रकार उपस्थित हुए।
जहां सरसीवां थाना प्रभारी द्वारा गणेश उत्सव की तैयारी को लेकर कहां की यह पर्व सदभावना पूर्वक आपसी भाईचारे के रूप में मनाए एवं सड़क के किनारे पंडाल ना बनाएं ताकि किसी प्रकार की दुर्घटना ना हो प्रभारी ने चर्चा करते हुए बताया कि गणेश उत्सव का पर्व शांति से मनाए कोई किसी प्रकार से धार्मिक कार्यों पर सोशल मीडिया में गलत पोस्ट न करे जिससे कि कोई खलल पैदा हो और गणेश पंडालों पर डी जे साउण्ड पर भक्तिमय गीत बजाए व साउण्ड सीस्टम को धीरे धीरे बजाएं, ताकि किसी को परेशानी न हो एवं गणेश विसर्जन के दिन विसर्जन के दौरान पूर्ण रूप से सावधानी बरते ताकि किसी प्रकार की जनहानि ना हो एवं किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या पॉकेट मार दिखे तो तत्काल थाने में इसकी सूचना दें ताकि विभाग द्वारा त्वरित कार्यवाही किया जा सके