सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला पंचायत का गठन, राजपत्र में अधिसूचना प्रकाशित,
सदस्यो की सीटो की संख्या को लेकर अभी स्थिति स्पष्ट नही? संभवत: 13 या 15 सीटो का हो सकता है जिला पंचायत सारंगढ़-बिलाईगढ़,
सारंगढ़,
सारंगढ़ जिला बनने के दो साल बाद सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला पंचायत का गठन कर दिया गया है। छतीसगढ़ शासन के द्वारा राजपत्र में इस आशय का अधिसूचना प्रसारित कर दिया गया है। इस अधिसूचना के अनुसार सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला पंचायत में सारंगढ़ ब्लाक, बिलाईगढ़ ब्लाक और बरमकेला ब्लाक शामिल होगें। वर्तमान में सदस्यो की संख्या 11 है वही नये निर्देश के अनुसार सदस्य क्षेत्र का परिसीमन की संभावना बढ़ रही है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास
विभाग के द्वारा प्रस्तावित नये जिला पंचायतो के गठन संबंधी प्रस्ताव को छ.ग.शासन के द्वारा स्वीकृति प्रदान कर दिया गया है। छत्तीसगढ़ के राज्यपाल के नाम पर जारी राजपत्र में अधिसूचना में सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला पंचायत का गठन 18 सितंबर को करते हुए इसके क्षेत्र का भी निर्धारण कर दिया गया है। सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला पंचायत को अभी देखा जाये तो सारंगढ़ विकासखंड़ में 4 जिला पंचायत सदस्य चुने जाते है जबकि बरमकेला ब्लाक में 3 जिला पंचायत सदस्य और बिलाईगढ़ ब्लाक में 4 जिला पंचायत सदस्य चुने जाते है। इस प्रकार से यहा कुल 11 जिला पंचायत क्षेत्र को लेकर सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला पंचायत का गठन किया गया है। किन्तु सूत्रो की माने तो 12 सदस्यो से कम सदस्य होने पर नये जिला पंचायत का गठन नही हो सकता है। ऐसे मे सदस्यो की संख्या बढ़ाये जाने के लिये नये सिरे से परिसीमन का काम शुरू हो सकता है तथा सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला पंचायत मे 13 से लेकर 15 सदस्यो को लेकर क्षेत्र का नया निर्धारण हो सकता है। बताया जा रहा है कि सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला पंचायत का गठन होने के बाद अब सदस्य क्षेत्र का निर्धारण किया जायेगा तत्पश्चात आरक्षक की कार्यवाही संपन्न होगी।
जिला पंचायत क्षेत्र पर है सबकी निगाहे ?
सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला पंचायत सदस्यो और नये क्षेत्र के निर्धारण पर राजनितिक दलो सहित नेताओ की भी गहरी नजर है। संभवत: दिसंबर या जनवरी माह में सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला पंचायत का चुनाव हो सकता है। मतदाता सूची बनाये जाने का भी कार्यक्रम निर्धारित कर दिया गया है। ऐसे मे अब सबकी निगाहे जिला पंचायत के क्षेत्र का निर्धारण तथा उसके बाद होने वाला आरक्षण पर जा टिकी है। कुछ जानकारो ने दावा किया है कि सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला पंचायत का अध्यक्ष पद ओबीसी के लिये आरक्षित हो सकता है।