आखिर कब पूरी होगी पुटका नाला सारंगढ़ के यात्री प्रतिक्षालय मांग ?
सारंगढ़। लगभग दस वर्ष पुरानी मांग पुटका नाला सारंगढ़ में यात्री प्रतिक्षालय को आज तक किसी स्थानीय नेता द्वारा गम्भीरता नहीं दिखाई गई। चूंकि पुटका नाला सारंगढ़ से मात्र दो से तीन किलोमीटर की दूरी पर स्थित है जहां सीपीएम महाविद्यालय, अशोका पब्लिक स्कूल व महाविद्यालय संचालित होती हैं उक्त संस्थानों के छात्र- छात्राओं तथा इनके अलावा आसपास में दर्जनों गांव हैं जहां से प्रतिदिन कई ग्रामीणों का बस से आवागमन लगा रहता है ये सभी विद्यार्थी व ग्रामीण कड़ी धूप हो या बारिश का मौसम हर दिन खुले आसमान के नीचे यातायात साधन की प्रतिक्षा ईधर- उधर बैठ- भटककर वाहन की प्रतिक्षा करते हैं। इस समस्या को लेकर विधायक पति से स्थानीय लोगों द्वारा पिछले दो- तीन सालों में कई बार चर्चा भी की गई तथा सोशल मीडिया के जरिए लगातार सम्बंधित विषमताओं से अवगत कराया जा रहा है लेकिन दुर्भाग्य है आज तलक उनसे आश्वासन मात्र के अलावा कभी और कोई गंभीरता नहीं दिखाई गई। चूंकि कहने को तो वह क्षेत्र कांग्रेस का गढ़ माना जाता है तथा कांग्रेस से लगातार निर्विरोध BDC बनते आ रहे हैं फिर भी उक्त क्षेत्र में आजतक एक यात्री प्रतीक्षालय तक नहीं बन पाया है जिससे जनता खुद को ठगा महसूस कर रही है। देखते हैं जनहित से जुड़े इस मामले पर जनपद पंचायत सदस्य और विधायक महोदया कब तक संज्ञान लेते हैं।