जिला- सारंगढ़ बिलाईगढ़

सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले में आवास मित्र नियुक्ति में धांधली की शिकायत?

सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले में आवास मित्र नियुक्ति में धांधली की शिकायत?

सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले में आवास मित्र नियुक्ति में धांधली की शिकायत?

सारंगढ़,
सारंगढ़-बिलाईगढ़ नवीन जिला में आए दिन किसी न किसी कारण से लगातार शिकायत की जा रही है जिससे यह जिला सारंगढ़ बिलाईगढ शिकायतों का गढ बन गया है। अब अभी प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत अभी महज कुछ दिन पहले हुई आवास मित्र नियुक्ति में धांधली होने को लेकर शिकायत की गई है।

सारंगढ़-बिलाईगढ जिला के साथ ही पूरे प्रदेश में शासन द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के सुचारू संचालन के लिए आवास मित्र की भर्ती की जा रही है। सारंगढ़ बिलाईगढ जिले में भी परियोजना निदेशक जिला ग्रामीण विकास योजना द्वारा आवास मित्र भर्ती के आवेदन मंगाए गए थे जिसमें अंतिम वरीयता सूची के साथ ही चयन सूची का प्रकाशन दिनांक 06 /11/2024 को किया गया था। चयनित हुए अभ्यर्थियों के दस्तावेजों के सत्यापन के लिए 13/11/2024 को सारंगढ़ खेलभांठा स्थित जिला पंचायत कार्यालय में किया गया लेकिन
चयनित अभ्यर्थियों को सत्यापन होने के बाद भी आज पर्यन्त तक नियुक्ति नहीं दी गई, बल्कि चयनित अभ्यर्थियों को छोडक़र दूसरी सूची जारी किए जाने की जानकारी सामने आ रही है। जिससे क्षुब्ध होकर आवेदन कर्ता आवेदकों जिनमें राजेश कुमार सोनी कोसीर अमित विक्रम दुबे गोडिहारी प्रफुल्ल खूंटे जेवरा संतोषी बंजारे भीखमपुरा सुनील जायसवाल खोखसीपाली इंदु साहू कुधरी कृष्णा साहू कटेली उमाशंकर भारती बरभांठा खिरोजनी साहू अमलडीहा गौरीशंकर कोतरी नारायण गोस्वामी सालर तोषन पटेल परसाडीह अनुराधा अमलडीहा दामोदर साहू कटेली के द्वारा इसकी शिकायत कलेक्टर धर्मेश साहू सारंगढ़ बिलाईगढ जिला को लिखित में दिया गया है।

जिला पंचायत क्षेत्र से बाहर होने के बाद भी कैसी हो गई नियुक्ति? शिकायतकर्ताओं ने बताया कि 23/11/2024 को स्थानीय जिला पंचायत कार्यालय से जो दूसरी सूची जारी की गई है उसमें भी दो अभ्यर्थी सारंगढ़ बिलाईगढ जिले के जनपद पंचायत क्षेत्रों से बाहर से है। सारंगढ़ के ग्राम पंचायत हिर्री के एक अभ्यर्थी की शादी आज से कई वर्षों पूर्व जनपद पंचायत मालखरौदा ब्लाक के ग्राम कुरदी में शादी हो चुकी है। इसी तरह एक और अभ्यर्थी जो ग्राम हरदी से विवाह होकर विगत तीन चार वर्षों पूर्व डभरा गई है. जिसको लेकर शिकायतकर्ताओं ने बताया कि उक्त दोनों के अलावे और भी कुछ लोगों को नियुक्ति दी गई है जिसमें संबंधित शिकायतकर्ताओं ने उक्त नियुक्तियों में संबंधित लोगों के द्वारा अपने पुराने आधार कार्ड व निवास प्रमाण पत्र और वोटर आईडी कार्ड को अपने अपने आवेदन में संलग्न कर आवास मित्र के लिए फ़ार्म डाला गया है। कुछ सचिव चला रहे जिला व जनपद के उच्चाधिकारियों को जनपद पंचायत में लंबे समय से पदस्थ कुछ पंचायत सचिवों ने जनपद एवं जिला पंचायत कार्यालय में पदस्थ अधिकारियों को अपनी सेवा सुश्रुषा से इतना प्रभावित किया है कि संबंधित विभाग के अधिकारियों के द्वारा समय बे समय जारी आदेश-निर्देश भी रातों-रात बदल दिए जाते हैं किन्तु विडंबना ही है कि सारंगढ़ जनपद पंचायत में लंबे समय से पदस्थ कुछ सचिव ही इस नवीन जिला स्थित ग्राम पंचायतों से जुड़े कार्यालयों को संचालित कर रहे हैं। क्या कहते हैं प्रभारी परियोजना निदेशक हरिशंकर चौहान आवास मित्र में कुछ लोगों का आवेदनों का वेरीफिकेशन जरुर किया गया था कोई नियुक्ति नहीं दी गई थी जो भी नियुक्ति हुई है वो शासन से प्राप्त दिशा निर्देश अनुसार किया गया है।

हरिशंकर चौहान,प्रभारी परियोजना निदेशक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button