जिला- सारंगढ़ बिलाईगढ़

नवनिर्वाचित सरपंच को नहीं मिला वित्तीय प्रभार, कामकाज हो रहा प्रभावित

नवनिर्वाचित सरपंच को नहीं मिला वित्तीय प्रभार, कामकाज हो रहा प्रभावित

नवनिर्वाचित सरपंच को नहीं मिला वित्तीय प्रभार, कामकाज हो रहा प्रभावित

ग्राम पंचायत बिलाईगढ अ के नवनिर्वाचित सरपंच भुवन पटेल को अब तक नही मिला वित्तीय प्रभार,
तत्कालीन पंचायत पदाधिकारियों की लापरवाही का खामियाजा भुगत रहा

सारंगढ़ टाईम्स न्यूज/साल्हेओना,
समीपस्थ ग्राम पंचायत बिलाईगढ अ का पिछला कार्यकाल तत्कालीन सरपंचों के अविश्वास प्रस्ताव को लेकर सुर्खियों में था। इस बार नवनिर्वाचित सरपंच भुवन पटेल को वित्तीय प्रभार नहीं मिलने के कारण नवगठित पंचायत के काम – काज प्रभावित होने लगा है। इधर नवनिर्वाचित सरपंच वित्तीय प्रभार पाने के लिए जनपद पंचायत बरमकेला का चक्कर काट रहा है। जनपद पंचायत बरमकेला के तहत ग्राम पंचायत बिलाईगढ अ के नवनिर्वाचित सरपंच भुवन पटेल ने बताया कि चुनाव जीतने व सरपंच पद का शपथ ग्रहण लेने के एक माह बीतने के बाद भी कार्य प्रभार नहीं मिला है। जबकि
पंचायत सचिवों का अनिश्चितकालीन हड़ताल 17 मार्च को प्रारंभ हुआ है। हड़ताल के पहले कार्य प्रभार मिल सकता
था । किंतु तत्कालीन सरपंच मंजूलता सारथी व पंचायत सचिव महेंद्र लहरे के द्वारा लापरवाही पूर्वक कार्य प्रभार
नहीं मिलने के कारण मुझे अपने दायित्वों को निर्वहन करने में बहुत ही परेशानी हो रहा है। ग्राम की विकास और
ग्रामीणों की समस्याओं को दूर करने में सक्षम नहीं हूं। नवनिर्वाचित सरपंच भुवन पटेल ने दो सप्ताह पहले जनपद
सीईओ अजय पटेल को कार्य प्रभार दिलाने की मांग पत्र सौंप चुका है। किंतु अब तक कार्रवाई नहीं हो सका है।

हड़ताल में जाने से कार्य प्रभार में रुकावट

बीते 3 मार्च को नवनिर्वाचित सरपंच व पंचों का शपथ ग्रहण व कार्य प्रभार सौंपने के लिए कार्यक्रम ग्राम पंचायत
बिलाईगढ अ में रखा गया था। इसमें पंचायत सचिव महेंद्र लहरे अनुपस्थित रहा। जबकि 17 मार्च से पूरे प्रदेश भर में
पंचायत सचिवों का हड़ताल में है। ऐसे में कार्य प्रभार दिलाने में रुकावट आ रहा है। हड़ताल के चलते अधिकारियों को
भी कोई तरकीब नहीं सूझ रहा है। ऐसे में नवनिर्वाचित सरपंच पटेल को प्रभार के लिए भटकना पड़ रहा है।

नहीं हो पा रहे ग्रामीणों के कार्य

ग्राम पंचायत बिलाईगढ अ के सरपंच को कार्य प्रभार नहीं मिल रहा है। वही दूसरी तरफ ग्रामीणों को नया राशन कार्ड बनवाने, पेंशन, जन्म – मृत्यु पंजीयन व अन्य जरुरी कार्य के लिए सरपंच – पंचायत सचिव को खोज रहे हैं, लेकिन उनका कार्य नहीं हो पा रहे हैं। हालांकि कुछ ऐसे कार्य जैसे पेयजल व्यवस्था, स्ट्रीट लाइट आदि को सरपंच, स्वयं के जेब से रकम लगाकर काम करा रहा है।

क्या कहते है जनपद सीईओ

" सरपंच को कार्य प्रभार नहीं मिला है। इसके लिए जनपद पंचायत के वरिष्ठ आतंरिक लेखा परीक्षक व करारोपण अधिकारी को कार्य प्रभार दिलाने के लिए बोलता हूं।

अजय पटेल, सीईओ, जनपद पंचायत, बरमकेला

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button