सारंगढ़ नगर पालिका क्षेत्र में पानी के लिए हाहाकार- कुंदन कुर्रे
सारंगढ़ नगर पालिका क्षेत्र में इन दिनों पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है। नगर पालिका क्षेत्र के कई वार्डों के पानी के लिए समस्याएं देखने को मिल रही हैं। दिनांक 11 जुन को तो सारंगढ़ के 50 प्रतिशत क्षेत्रों में पानी की सप्लाई ही नही हुई है। बोर की संख्या वृद्धि तो हो गई है लेकिन कई मोहल्ले ऐसे भी हैं जहां पर पानी का उपयोग से ज्यादा दुरूपयोग भी देखने को मिल रहा है। पानी की समस्या अंचल में दिनों दिन विकराल रूप धारण करते जा रही है। कई वार्ड ऐसे हैं जहां पर पानी के लिए वाद विवाद होने की स्थिति भी निर्मित होते जा रही है। पुरा गर्मी का महीना जाने को है लेकिन नगर पालिका क्षेत्र में किसी भी तालाब का गहरीकरण नही हुआ है। जनता हलाकान और परेशान होते जा रही है। पानी की लगातार कमी के वजह से बहुत से कार्य प्रभावित हो रहे हैं। मानसुन अभी भी छत्तीसगढ़ तक नही पहुंचा है ऐसे में 8 से 10 दिन और भी इस गर्मी में बिताने पड़ सकते हैं। बहरहाल अंचलवासी पानी के परेशानियों से जुझ रहे हैं। सारंगढ़ के नए मुख्य नगर पालिका अधिकारी और पालिका इंजीनियर को इस विषय में संज्ञान लेकर समस्याओं का समाधान करने की आवश्यकता है। उक्त बातें जनहित के उद्देश्य से भाजपा से युवा हस्ताक्षर कुंदन कुर्रे के द्वारा कही गई।