हर दिन सैकड़ो की भीड़ आती है इस गार्डन में,
लेकिन रख-रखाव में उपेक्षा से बदहाल हुआ तालाब और गार्डन
बिना चौकीदार के गार्डन मे हो रहा है तोड़-फोड़?
सीएसआर मद से बना गार्डन लावारिस हुआ
सारंगढ़,
एक प्रसिद्ध लोकोक्ति है कि दान के बछिया के दांत नही देखे जाते अर्थात मुफ्त में मिले वस्तु को अच्छा-बुरा नही देखा जाता। तुर्की तालाब पर बने सीएसआर मद के गार्डन में इस लोकोक्ति को नगर पालिका सारंगढ़ शतप्रतिशत पालन कर रहा है। लगभग 3 करोड़ रूपये की लागत से कोरबा वेस्ट पावर कंपनी बड़े भंडार के द्वारा कराया गया तुर्की तालाब का सौदर्यीकरण और गार्डन का निमार्ण को नगर पालिका सारंगढ़ के द्वारा उपेक्षित छोड़ दिया गया है। यहा पर ना तो चौकीदार रखा गया है और ना ही किसी प्रकार का रख-रखाव है जिसके कारण से आये दिन यहा पर असामाजिक तत्व गार्डन मे तोड़-फोड़ कर सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचा रहे है।
सारंगढ़ शहर के ह्दय स्थल पर स्थित तुर्की तालाब के गार्डन का जीर्णोद्धार 2012 में कलेक्टर अमित कटारिया के प्रयासो से हुआ। इस तालाब के जीर्णोद्धार का कार्य बडें भंडार मे स्थापित कंपनी कोरबा वेस्ट पावर कंपनी लिमिटेड़ के द्वारा अपने सीएसआर मद से किया गया। लगभग 3 करोड़ रूपये की लागत से जीर्णोद्धार किया गया इस गार्डन में तालाब का गहरीकरण और पिचिंग का कार्य के साथ तालाब के पार पर एक पार्क का निमार्ण तथा पाथ वे का निमार्ण कराया गया था साथ ही तालाब के चारो ओर ग्रील तथा चेयर के साथ साथ पार मे इंटरलांकिग का काम संपन्न कराते हुए बच्चो के मनोरंजन के लिये झूला भी लगवाया गया है। हरी-भरी वादियो के साथ सुन्दर और स्वच्छ यह गार्डन शहरवासियो के बीच काफी लोकप्रिय गार्डन बना हुआ था किन्तु नगर पालिका की लगातार उपेक्षा के कारण से अब यह गार्डन बदहाल हो गया है तथा आसामाजिक तत्वो का अड्डा बन गया है। इस गार्डन मे चौकीदार और सुरक्षा गार्ड नही होने से हर दिन तोड़फोड़ किया जा रहा है। इसको रोकने वाला कोई नही होने से तालाब के पार पर लगी हुई जालियो को हर दिन तोड़़कर तालाब मे फेक दिया जा रहा है। सारंगढ़ के वार्ड क्रमांक 8 में आने वाला यह गार्डन एक समय सारंगढ़ की शान होती थी तथा बच्चो की चहल-पहल के साथ बुर्जुगो के टहलने को सबसे अच्छा स्थान इसे माना जाता था किन्तु नगर पालिका सारंगढ़ के द्वारा रख-रखाव का संधारण नही करने और इसे उपेक्षित रखने के कारण से यह गार्डन अब बदहाल और खंड़हर रूपी गार्डन का स्वरूपधारण कर रहा है।
पैदल चलने लायक नही बचा पाथ-वे?
तुर्की तालाब गार्डन के पार के चारो ओर इंटरलांकिग का निमार्ण कंपनी के द्वारा कराया गया था। इसमें तालाब के पार पर टहलने वालो की काफी भीड़ होती थी। इस गार्डन मे हर दिन बुजुर्गो का टहलना और शारिरिक व्यायाम आदि संपन्न होता था किन्तु यहा पर इंटरलाकिंग कई स्थान से उखड़ गया है। यहा पर इंटरलाकिंग इतना ज्यादा उबड़-खाबड़ हो गया है कि पैदल चलने पर मोच लगने का खतरा बढ़ गया है। तुर्की तालाब पार के चारो दिशा मे बनाया गया पाथ वे में आवारा मवेशियो का गोबर भरा पड़ा है। जिसके कारण से पैदल चलकर अपना स्वास्थ का ध्यान रखने वाले बुजुर्ग और महिलाएं अब इस गार्डन मे पैदल वाक करना बंद कर दिये है। जहा-जहा पर इंटरलाकिंग उखड गया है उसका मरम्मत कराने भर से यह काफी उपयोगी गार्डन बन सकता है। वही कई स्थान पर व्यापक पैमाने पर जमा काई को भी साफ नही कराया गया है। यह कार्य करने से पैदल चलने वाले इस पाथ वे का उपयोग टहलने मे काफी बेहतर ढंग से करेगें।
अंधेरे का साम्राज्य होने से शाम ढ़लते ही सूनसान?
तुर्की तालाब में लाईट के नाम पर कई हजार रूपये की स्वीकृति नगर पालिका सारंगढ़ के द्वारा किया गया है। किन्तु रख-रखाव का अभाव के कारण से तुर्की तालाब गार्डन अंधेरे में डूबा रहता है। यहा पर खंबो मे लगाया गया लाईट चोरी हो गया अथवा कोई तोड़फोड़ कर दिया है जिसके कारण से तुर्की तालाब का पाथ वे और गार्डन अंधेरे मे डूबा रहता है। वही कुछ स्थानो पर नगर पालिका सारंगढ़ में लाईट लगवाया है जिसके कारण से तुर्की तालाब मे रोशनी है किन्तु सप्ताह मे चार दिन यहा पर तकनिकी खराबी के कारण से अंधेरा का साम्राज्य रहता है। रख-रखाव का अभाव के कारण से तुर्की तालाब का गार्डन अपनी चमक खो रहा है।
तोड़फोड़ करने से गार्डन हुआ बदहाल?
सारंगढ़ के तुर्की तालाब गार्डन मे चौकीदार और सुरक्षा गार्ड नही होने से असामाजिक तत्व जमकर तोड़फोड़ करते है। तालाब के पार मे लगाया गया ग्रील को तोड़फोड़ कर पानी मे गिरा दिया गया है। वही हजारो रूपये के महंगे झूले को भी तोड़फोड़ कर पानी मे फेक दिया गया है। हर दिन शाम ढ़लते ही असामाजिक तत्वो की भीड़ यहा पर नशापान करती है तथा गार्डन की संपत्ति को तोड़फोड़ करत हुए सारंगढ़ की संपदा को नष्ट कर रही है। इस तोड़फोड़ के कारण से तुर्की तालाब में अधिकांश झूले और ओपन जिम का सामान नष्ट होने के कागार पर है। वही तालाब के पार मे लगे ग्रिल और झूल को तोड़कर पानी में फेकने की घटना में निरंतर वृद्धि हो रही है।
जिला मुख्यालय मे तुर्की तालाब उपेक्षा का शिकार?
सारंगढ़ का जिला बनने के बाद गार्डन के नाम पर तुर्की तालाब का नाम सबसे पहले आता है। यहा पर शाम होते ही चौपाटी रूपी छोटा सा बाजार हर दिन लगता है तथा शहरवासियो की भीड़ इस गार्डन मे टहलने और चौपाटी मे आनंद लेने के लिये आते है। किन्तु नगर पालिका सारंगढ़ की उदासीन रवैया के कारण से यहा पर बुनियादी सुविधाओ का अभाव है। साथ ही इस गार्डन को रख-रखाव करने से ही यह गार्डन काफी उपयोगी और बच्चो के लिये उपयुक्त स्थल हो सकता है। किन्तु नगरपालिका सारंगढ़ के साथ साथ यहा पर तोड़फोड़ करने वालो के खिलाफ सारंगढ़ पुलिस की कार्यवाही से ऐसे तत्वो के हौंसले पस्त हो सकते है। जिला मुख्यालय का प्रसिद्ध तुर्की तालाब के लिये नगर पालिका को विशेष पहल करने की आवश्यकता महसूस हो रही है।
बहरहाल नवगठित जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ के कलेक्टर डी.राहुल वेंकट के संवेदनशीलता तथा नवपदस्थ सीएमओ मनीष गायकवाड़ के चुस्ती से नगर पालिका सारंगढ़ के तुर्की तालाब गार्डन के दिन फिर सकते है। आने वाले दिनो मे इस ओर प्रशासन का मजबूत ध्यान जाने की उम्मीद है।