
सारंगढ़ के वनांचल गांव गंजाईभौना, चंदली, ठेंगाकोठ के हितग्राहियो को 3 माह से नही मिल रहा है सरकारी चावल?
पिड़ित हितग्राही पहुंचे कलेक्टोरेट, किया शिकायत
शासकीय उचित मूल्य की दूकान के संचालक / विक्रेता लक्ष्मी साहू ने वितारित नही किया चावल
सारंगढ़,
सारंगढ़ के वनांचल ग्राम गंजाईभौना, चंदली, ठेंगाकोठ के मूल निवासीगण तथा छ०ग० शासन, खाद्य विभाग के द्वारा जारी राशन कार्डधारी एवं खाद्यान्न प्राप्तकर्ता हितग्राहियों फागूलाल बरिहा,निशा बरेठ इत्यादि ने आरोप लगाया है कि ग्राम पंचायत गंजाईभौना में संचालित शासकीय उचित मूल्य की दूकान के वर्तमान विक्रेता द्वारा विगत 03 माह से खाद्यान्न चावल का वितरण नहीं कर रहा है।

उनसे पुछे जाने पर गोल मटोल जवाब देकर हितग्राहियों को दूकान से भगा दे रहा है। राशन कार्ड धारी हितग्राहियों को विगत 03 माह से खाद्य राशन चावल नहीं देने से भुखे मरने की स्थिति उत्पन्न हो गयी है, ग्राम पंचायत तथा उसके आश्रितग्रामों के निवासी सारंगढ़ मुख्यालय से दूर जंगली एरिया 20 से 25 किमी0 दूर रहते है, वहां खाद्य चावल नहीं मिलने से विषम स्थिति उत्पन्न हो गयी है। जिस पर खाद्यान्न विक्रेता लक्ष्मी साहू द्वारा उचित स्पष्टीकरण नहीं दे रहा है।आबंटन नहीं किये जाने के विरूद्ध उचित दण्डात्मक कार्यवाही करते हुये तत्काल खाद्यान्न चावल वितरण नही किया गया तो ग्रामीण उग्र आंदोलन के लिए विवश होना पड़ेगा। वही डिप्टी कलेक्टर ने आश्वाशन दिया की खाद्य विभाग से इसकी जांच कर कार्यवाही की जाएगी।