जिला- सारंगढ़जिला- सारंगढ़ बिलाईगढ़

मुद्रालोन देने के नाम पर किसान से 76 हजार रूपये की ठगी,
बिलाईगढ़ थाना अर्न्तगत ग्राम देवरबोड़ का है मामला

मुद्रालोन देने के नाम पर किसान से 76 हजार रूपये की ठगी,
बिलाईगढ़ थाना अर्न्तगत ग्राम देवरबोड़ का है मामला
बिलाईगढ़ पुलिस ने किया अज्ञात मोबाईलधारक के खिलाफ 420 का मामला दर्ज
सारंगढ़,
सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के बिलाईगढ़ थानार्न्तगत आने वाला देबरबोड़ मे किसान को प्रधानमंत्री मुद्रा लोन देने का झांसा देकर 76 हजार रूपये की ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है। प्रार्थी किसान फुलसाय पंकज की शिकायत पर बिलाईगढ़ पुलिस ने अज्ञात मोबाईलधारक के खिलाफ धोखाधड़ी करने पर भादवि 420 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार फुलसाय पंकज पिता बुदुल पंकज उम्र 34 वर्ष ग्राम देवरबोड थाना बिलाईगढ का निवासी है उसके मेाबाईल नम्बर 7245353xxx में दिनांक 13.07.2023 को अज्ञात व्यक्ति के नम्बर 8745040 xxx से सुबह फोन आया बताया कि प्रधान मंत्री जनधन मुन्द्रा लोन आनलाईन खाता में देते है बोलकर उसे प्रलोभन दिया तब फुलचंद उसके झासे में आ गया और अपना दस्तावेज वाटसअप किया दिनांक 14.07.2023 को मोबाईल नम्बर 8375040 xxx से काल आया और लोन के लिये प्रोसेसिंग चार्च लगेगा बोला और पंजाब नेशनल बैंक मनोज कुमार खाता नम्बर 083800010 xxxxxx का क्युआर स्केनर कोड मुझे वाटसअप किया और 510/रू. डालने बोला उसके बाद लगातार फोन कर और प्रोसेसिंग चार्च लगेगा बोलकर दिनांक 17.07.2023 से 10.08.2023 तक 19 किस्तो में 76298/रू. मैं अपने SBI बैंक खाता क्रमांक 11396533 xxx के फोन पे के माध्यम से ट्रांसफर किया था उसके बाद भी लोन की दो लाख कि राशि फुलचंद के खाता में नही आया तब मोबाईल नम्बर 8375040 xxx से बात करने पर आज कल बोलकर गुमराह करने लगा तब मुझे 76808 रू. की धोखाधडी होने की अभास हुआ है। प्रार्थी किसान फुलसाय पंकज की शिकायत पर बिलाईगढ़ पुलिस ने अज्ञात मोबाईलधारक के खिलाफ धोखाधड़ी करने पर भादवि 420 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button