
छत्तीसगढ़ में दूसरों की जमीन दिखाकर 78.97 लाख की ठगी, फर्जी एग्रीमेंट बनाकर कई लोगों को बनाया शिकार, पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी…

सरगुजा। दूसरों की जमीन दिखाकर 78.97 लाख की ठगी करने वाले आरोपी निकुंज गुप्ता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने फर्जी एग्रीमेंट बनाकर कई लोगों को धोखाधड़ी का शिकार बनाया है। वह लंबे समय से फरार चल रहा था, जिसे गांधीनगर थाना और साइबर सेल अंबिकापुर की संयुक्त टीम ने घेराबंदी कर दबोचा। पूरा मामला गांधीनगर थाना क्षेत्र के नमना कला का है। पूछताछ में आरोपी ने जुर्म कबूल किया, जिसके बाद उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।
बता दें कि सत्तीपरा अंबिकापुर की महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वर्ष 2020 में उसके पति एसईसीएल भटगांव से वर्ष 2020 में सेवानिवृत्त हुए थे। महिला व उसके पति अम्बिकापुर के आसपास फार्म हाउस व मकान बनाने के लिए जमीन खोज रहे थे। इसी बीच उनकी मुलाकात निकुंज गुप्ता से हुई। निकुंज गुप्ता दत्ता कॉलोनी अम्बिकापुर में रहता है। आरोपी ने महिला को रॉयल पार्क कॉलोनी के पीछे ले जाकर करीब पौने दस डिसमिल जमीन दिखाकर उक्त जमीन अनिल अग्रवाल का होना बताकर कहा कि भूमि स्वामी अनिल की बहन को कैंसर हो गया है,
जिसके इलाज के लिए वह जमीन बेच रहा है। जमीन का एग्रीमेंट महिला के नाम से कराकर रखने की बात कहकर झांसे में लिया और जमीन का सीधे रजिस्ट्री करा दूंगा बोलकर जमीन बिक्री के लिए 210000 रुपए प्रति डिसमिल के हिसाब से सौदा तय हुआ। इसके बाद अलग-अलग तारीख में एडवांस लेने लगा और रजिस्ट्री की बात को टालता रहा।
मार्च 2019 तक पीड़ित महिला ने आरोपी निंकुज गुप्ता को कुल 1705000 रुपए दिए। इसके बाद भी आरोपी निंकुज भूमि स्वामी की बहन ज्यादा सिरियस है बताकर रजिस्ट्री को टालता रहा। निंकुज गुप्ता ने पीड़ित महिला को बताया कि टाइम आउट सिनेमा के सामने करीब 2 एकड़ 37 डिसमिल जमीन दो राजवाड़े भाई बेच रहे हैं। पीड़ित दंपति को वह जमीन को लेने के लिए राजी कर आरोपी ने अलग-अलग तारीखों में फिर से एडवांस लिया और रजिस्ट्री नहीं किया। आरोपी निकुंज गुप्ता ने जमीन बिक्री का झांसा देकर 7897000 रुपए की ठगी की। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना में लिया। घटना के बाद से आरोपी लगातार फरार था। मुखबिर से मिली सूचना पर थाना गांधीनगर एवं साइबर सेल अंबिकापुर की संयुक्त टीम ने घेराबंदी कर आरोपी निकुंज गुप्ता को गिरफ्तार किया।



