ग्राम पंचायत कौवाताल में पंचायत भवन से 22 हजार रूपये के फर्नीचर चोरी,
तीन आरोपी के घर पर मिला कुर्सी
सारंगढ़ सिटी कोतवाली पुलिस ने आरोपियो के खिलाफ 380,457 के तहत किया मामला दर्ज
सारंगढ़,
सारंगढ़ विकासखंड़ के ग्राम पंचायत कौवाताल के पंचायत भवन से 22 हजार रूपये से अधिक मूल्य के कुर्सी के चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है। उक्त चोरी हुई कुर्सी गांव के ही तीन व्यक्तियो के द्वारा किये जाने का भी खुलासा हुआ है। सरपंच की शिकायत पर तीनो आरोपी के खिलाफ सिटी कोतवाली सारंगढ़ मे भादवि 380,457 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कि सन्नूलाल सरपंच ग्राम पंचायत कौवाताल जनपद पंचायत सारंगढ़ जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ (छ.ग.) का निवासी है। दिनांक 31/08/2023 को सुबह 8 बजे के आस पास लक्ष्मीचरण रौतिया के द्वारा बताया गया है कि ग्राम पंचायत कौवाताल के कार्यालय भवन का ताला टुटा हुआ है कि सूचना पर गांव के अजित सोनी पंच परवेस रौतिया, करन टंडन, कांशीराम चौहान कोटवार एवं अन्य व्यक्तियों के द्वारा जा कर ग्राम पंचायत भवन को देखा तो मेन दरवाजा का ताला टूटा हुआ था पंचायत भवन में रखे दो नग व्हील चेयर, 5 नग प्लास्टिक खुर्सी कीमती लगभग 22500 रूपये को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। गांव में अपने स्तर पर पुछताछ करने पर गांव का कृष्णा कुमार द्वारा बताया कि जयराम कुर्रे पिता रामेश्वर को काम करने के लिए उनके घर बुलाने गया था तो वह अपने घर में सोया हुआ था और उसके घर में ग्राम पंचायत भवन का कुर्सी को वह देखा है कह कर बताया तो सरपंच सन्नूलाल, पंच अजित सोनी, कोटवार काशीराम चौहान एवं अन्य ग्रामीण जनता के साथ जाकर देखे तो जयराम कुर्रे के घर में पंचायत के चोरी हुए कुर्सी को घर में रखा था जिसे पुछने पर गांव के यादराम सोनी, नरसिंग सोनी के साथ मिलकर चोरी करना बताया है।
सरपंच की शिकायत पर तीनो आरोपी के खिलाफ सिटी कोतवाली सारंगढ़ मे भादवि 380,457 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है।