जिला- सारंगढ़ बिलाईगढ़

सारंगढ़ में रेत माफिया कृष्णा राजपूत का आतंक, अवैध खनन के बाद अब गोलीकांड़ कर अंचल में फैलाया दहशत!

सारंगढ़ में रेत माफिया कृष्णा राजपूत का आतंक, अवैध खनन के बाद अब गोलीकांड़ कर अंचल में फैलाया दहशत!

सारंगढ़ में रेत माफिया कृष्णा राजपूत का आतंक, अवैध खनन के बाद अब
गोलीकांड़ कर अंचल में फैलाया दहशत!

मामूली विवाद में निर्दोष युवक को गोली मारकर हत्या करके फरार हुआ कृष्णा,
चुनाव आचार संहिता के बीच चारपहिया वाहन मे रिवाल्वर लेकर घूम रहा था
कृष्णा?
सारंगढ़ थर्रा गया गोलीकांड़ से, जिला बनने के बाद खुल्लम-खुल्ला हत्या का
वारदात बढ़ा,
चार सह-आरोपियो को पुलिस ने किया गिरफ्तार,
सारंगढ़ में पुलिस के प्रति लोगो में आक्रोश,

सारंगढ़ टाईम्स न्यूज/सारंगढ़,
सारंगढ़ के रानीसागर मे बीतीरात हुए गोलीकांड़ के मुख्य आरोपी कृष्णा राजपूत युवक को गोलीमार हत्या कर दिया तथा मौके से फरार हो गया। हिन्दी फिल्मो की तरह घटना के बाद पहुंची सारंगढ़ पुलिस इस घटना में शामिल चार आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया है किन्तु मुख्य आरोपी से कोसो दूर है। मामूली विवाद में रिवाल्वर से गोली मारकर हत्या कर सारंगढ़ में दहशत का बादशाहत कायम करने का मंशा रखने वाला कृष्णा राजपूत का नाम अवैध रेत खनन मे सामने आया था। सिंघनपुर गांव में होने वाले रेत के अवैध उत्खनन की शिकायत प्रशासन से करने पर ग्रामीणो को रिवाल्वर लहराकर धमकाने वाला कृष्णा राजपूत को लेकर पुलिस और प्रशासन संरक्षण प्रदान करते रहे जिसका नजीता आ सामने है कि सारंगढ़ शहर में खुलेआम हत्या कर दिया जा रहा है और अपराधी आराम से फरार भी हो गये। जरूरत पूरे महकमे को बदलने की है क्योकि पुराने रायगढ़ और बलौदाबाजार जिले के समय से ही यानि लगभग 6-7 साल से वही पुलिसकर्मी यहा पदस्थ है जिससे सबका आपसी संबंध भाई-भाई का हो गया है।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार रानीसागर में सलमान अंसारी और उसके साथी सूर्या बेकरी में पिछले 8-9 महिने से अपने सात अन्य स्‍टाप के साथ केक बनाने का काम कर रहा है उसने बताया कि दिनांक 13.2.2025 के रात्रि करीबन 9.30 बजे हम सभी स्टाफ दुकान अंदर हिसाब किताब कर रहे थे इसी बीच सामने लगे सटर के दरवाजा में पत्थर मारने जैसा आवाज आया आवाज सुनकर उन लोग दरवाजा का सटर खोलकर बाहर निकले तो देखे कि दो अज्ञात व्यक्ति दरवाजा के बाहर खडे थे और उनको बोलने लगे कि क्या चीज का बदबु आ रहा है तो उन्होने बताया कि प्लास्टीक जलाये है शायद उसी का बदबू आ रहा होगा इसी बीच दुकान के बगल मे
स्थित संध्या  रेस्टोरेंट की मालकिन ललिता बघेल अपने महिला साथी गौरी बरेठ के साथ आकर गंदी- गंदी गालियां बकने लगी। तुम ही लोग यहां गंदगी फैला रहे हो बोलने लगी इसी बीच एक लडका पास में खडे बुलेनो कार क्र CG 14 MK 0727 मे रखे डण्डा लेकर आया और काफी आक्रोशित होकर हम सभी को मारपीट करने लगा मारपीट करने से हम सभी डर के कारण आफिस के अंदर घुस गये इस बात की जानकारी अपने मकान मालिक को मोबाईल से बताया तो उनका लडका अपने भाई के साथ आया कुछ देर बाद जो दो लडके गेट के बाहर खडे थे अपने 2-3 साथियो के साथ आया उसके साथ में होटल के मालकिन साथ मे दो लडकी और थे और वे सभी मिलकर जोर जोर से चिल्लाकर बोलने लगे। हम सभी मकान मालिक को घटना के बारे मे बता रहे थे

इसी दौरान गेट के तरफ से जोर जोर से चिल्लाने का आवाज आया जो चिल्लाकर बोलने लगा दम है तो लडाई करने के लिए बाहर निकलो आवाज सुनकर मकान मालिक उसके भाई एवं मै अपने साथी राजा, सकिल, फैज, सैफ, महताब दुकान के बाहर निकलने पर देखे‍ कि सामने मे 2-3 लडका साथ मे होटल के संचालिका ललिता बघेल अपने एक अन्य महिला साथी और साथ मे दो लडके खडे थे वे सभी हम लोगो को देखकर एक राय होकर आवेश मे आकर गाली- गलौच करने लगे तथा बहुत होशियार बनते हो कहकर आज किसी को नही छोडेंगे कहते जान से मारने की धमकी देते मारपीट करने लगे इनमे से एक व्यक्ति कृष्णा राजपूत जो अपने हाथ में पिस्टल रखा था सलमान के साथी मुखलाल मांझी को सीने में गोली मार दिया गोली लगने से खून बहने लगा वही जमीन पर बेहोश होकर गिर गया सलमान के सर में पत्थर से मारने पर गंभीर चोंट लगा है खून निकला है घायल साथी को राधाकृष्णा अस्पताल सारंगढ लेकर गये जहां उसकी मृत्यु हो गयी है। पुलिस ने दो महिला सहित चार लोगों को किया गिरफ्तार सारंगढ़ पुलिस ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि सूर्या बेकरी के सामने प्लास्टिक जलाने की बात को लेकर ललिता बघेल, पिन्टू जांगड़े, कृष्णा राजपूत ने अपने अन्य साथीयो समेत बेकरी में काम करने वाले स्टाफ के साथ गाली गलौज कर विवाद करने लगे। विवाद के दौरान मुखलाल मांझी को सीने में गोली लगी, गंभीर स्थिति में उसे हॉस्पीटल ले गये। प्रकरण की सूचना मिलने पर तत्काल जिले के सभी वरिष्ठ अधिकारी समेत थाना प्रभारी कोतवाली एवं स्टाफ बिना वक्त गवाएं घटना स्थल पहुंचे। घायल को हॉस्पीटल ले जाने के दौरान मुखलाल मांझी की मृत्यु हो गई। प्रकरण में तुरंत अपराध कमांक- 75/2025 धारा 296,191 (2) 191 (3) 190,109,103 (1) बीएनएस 25, 27 आर्म्स एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपीयो की गिरफतारी हेतु पुलिस की अलग-अलग टीम बनाई गई। सीसीटीव्ही फुटेज एवं अन्य तकनीकी साक्ष्यो के मदद से प्रकरण में चार आरोपीयो की गिरफतारी की जा चुकी है, जिससे 01 मैगजीन, एक गाडी, मोबाईल फोन जप्त हुये हैं। प्रकरण में विवेचना जारी है।

कौन है कृष्णा राजपूत?

अपराध का गढ़ बनते जा रहा सारंगढ़ के कोसीर अंचल के सिंघनपुर गांव से आने वाला कृष्णा राजपूत मूलत: बिहार से सारंगढ़ कुछ माह ही पहले आया है। आने के साथ ही अवैध उत्खनन का खुलेआम खेल खेलने लगा तथा अवैध रेत घाट से अवैध रूप से रेत का पोकलैंड़ से उत्खनन कर अपना आर्थिक साम्राज्य मजबूत करने में लग गया। मासिक चढ़ावा और चापलूसी से खुलेआम अवैध रिवाल्वर से लोगो को धमकाने और अवैध उत्खनन करने के कई शिकायतो के बाद भी प्रशासन और पुलिस के कानों में जूं तक नही रेगी जिसके कारण से कृष्णा राजपूत का मनोबल बढ़ गया और अब खुलेआम गोलीमार कर हत्या करने पर उतारू हो गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button