नो एंट्री का हो कड़ाई से पालन- सीता चिंता पटेल
जिला पंचायत के योजना समिति, संचार समिति, कृषि समिति एवं स्वच्छता समिति सदस्य व कांग्रेस की ऊर्जावान नेत्री श्रीमती सीता चिंता पटेल ने आज प्रेस के माध्यम से कहा कि अंचल में दिनोंदिन दुर्घटनाओं में वृद्धि देखने को मिल रही है लेकिन जिला प्रशासन के द्वारा इस विषय में गंभीरता नही दिखाई जा रही है। नो एंट्री के टाईम में भारी वाहनों का अंचल के भीतर से आना जाना होना स्वीकार्य नही है। पिछले छ महिने का रिपोर्ट उठा के देखने से पता चलता है कि लगातार सडक दुर्घटनाएं हो रही है। ऐसे में जनता के हितों को ध्यान में रखते हुए ना सिर्फ स्कुल टाईम में नो एंट्री को कड़ाई से पालन होना चाहिए बल्कि साथ ही साथ सड़क दुर्घटनाओं के संदर्भ में ज्यादा से ज्यादा जन जागस्कता अभियान चलाने की भी आवश्यकता है। बीते दिनों होनहार शिक्षक की असमय मुत्यु से पुरा शिक्षण जगत के साथ सम्पुर्ण सारंगढ अंचल में रोष व्याप्त है। घटना के दो दिनों बाद भी नगर पालिका क्षेत्र के भीतर भारी वाहनों की आवाजाही निरंतर चल रहे हैं। जिला प्रशासन से निवेदन है कि क्षेत्र के लोगों के जान की पीवाह करते हुए विद्वालयीन समय में नो एंट्री अनिवार्य रूप से लगाएं एवं कडाई से पालन कराएं।