भाजपा महिला मोर्चा की सक्रिय जिलाध्यक्ष सारंगढ़ बिलाईगढ़ एवं पुर्व जिला पंचायत सदस्य श्रीमती नंदिनी वर्मा ने आज प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि 2000 करोड़ के शराब घोटाले की वजह से पुरे देश में छत्तीसगढ़ का नाम खराब हुआ है। प्रदेश का नाम खराब होने से पुरा प्रदेश शर्मसार है। जिस प्रकार से ईडी के कार्यवाहियों से लगातार खुलासे हो रहे हैं और आए दिन नए नए नाम उजागर हो रहे हैं उससे आने वाले दिनों में निसंदेह ईडी के शिकंजे सत्ता के शीर्षतक सबुत समेत जरूर पहुचेंगे। पुरा प्रदेश देख रहा है कि आखिर इस कांग्रेस के सरकार में क्या क्या गड़बड झाला हो रहा है। 2000 करोड़ से अधिक का शराब घोटाला हो गया है सरकार सोई रही, इससे ज्यादा दुखद क्या होगा। इस महाघोटाले के पहले भी प्रदेश में कोयला घोटाला, रेती घोटाला, तबादला घोटाला जैसे कृत्य लगातार होते रहे हैं जिनके कारण छत्तीसगढ़ महातारी का नाम खराब होता जा रहा है। शराब घोटाले को लेके भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष ने कहा कि शराब घोटाले की जांच फास्ट ट्रेक कोर्ट में होनी चाहिए ताकि न्याय में देरी ना हो और दोषियों पर जल्द से जल्द कार्यवाही हो। नकली शराब, नकली होलोग्राम और फैक्ट्री से सीधा शराब दुकानों तक पहुंचना, ये सब इस सरकार के कृत्य हैं जिससे जनता के पैसों पर डाका डाला गया है। उक्त बातें भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष नंदिनी वर्मा के द्वारा प्रेस के माध्यम से कही गयी।
Related Articles
Check Also
Close
-
मदिरा दुकान के बोतल में मिल रहा पानी3 weeks ago