
सड़क दुर्घटना से हो रही मौतें चिंताजनक- विलास तिहारू सारथी
महिला कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष बरमकेला, अनुसूचित जाति सलाहकार परिषद सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य विलास तिहारूराम सारथी ने प्रेस के माध्यम से दो दिन पुर्व सारंगढ नगर पालिका क्षेत्र में अपनी जान गंवाने वाले प्राईवेट स्कुल के शिक्षक को श्रद्वांजलि अर्पित करते हुए विधानसभा क्षेत्र के लोगों से संभलकर वाहन चलाने की अपील की है। कांग्रेस नेत्री ने कहा कि नो एंट्री के टाईम में भारी वाहनों का शहर के भीतर प्रवेश पुर्ण वर्जित होना चाहिए। सारंगढ़ क्षेत्र में दर्जनों प्राईवेट स्कुल हैं जहां दस हजार से ज्यादा विद्वार्थी पढाई करने जाते हैं ऐसे में विद्वालय जाने के समय में और उनके छुट्टी के समय में कम से कम भारी वाहनों को शहर के बाहर ही रोकना चाहिए। सुबह 7 से 9 और दोपहर 1 से 3 बजे तक कडाई से भारी वाहनों को शहर के बाहर ही रोकने की जरूरत है। इन दिनों रायगढ़ और बलौदाबाजार के मध्य रोजाना सौ से अधिक हाईवा आना जाना कर रहे हैं जिसके कारण यातायात का दबाव बढते जा रहा है। बहरहाल पुलिस प्रशासन को इस मामले मे त्वरित संज्ञान लेने की आवश्यकता है ताकि आने वाले दिनों में किसी निर्दोष की जान ना जाए। उक्त बातें प्रेस के माध्यम से कांग्रेस नेत्री और जिला पंचायत सदस्य विलास सारथी के द्वारा कही गई।