
जिले के आत्म मुग्धता से बाहर निकलकर बदहाल सड़कों की दशा सुधारें- नंदिनी वर्मा
भाजपा महिला मोर्चा की सक्रिय जिलाध्यक्ष सारंगढ़ बिलाईगढ़ एवं पुर्व जिला पंचायत सदस्य श्रीमती नंदिनी वर्मा ने आज प्रेस के माध्यम से सड़क हादसे में जान गंवाने वाले प्राईवेट स्कुल के शिक्षक को श्रद्वांजलि अर्पित की और कांग्रेस पर कडा प्रहार किया। भाजपा नेत्री ने कहा कि जब से जिला बना है तब से लगातार बदहाल सड़कों के कारण हादसों मे बेतहाशा वृद्धि होते जा रही है लेकिन वर्तमान सरकार के कारिंदों के पास इन सड़कों के कायाकल्प करने के लिए कोई समय नही है। प्रत्येक मौकों पर जिले का श्रेय लेने वाले इन लोगों के पास सारंगढ़ के तीनों मुख्य मार्गो के कायाकल्प के लिए कोई निती व नीयत नही है। नगर निकाय क्षेत्र में जब नो एंट्री के बाद भी भारी वाहन शहर भीतर बेरोकटोक घुसता है तो उसकी जिम्मेदारी भी तय होनी चाहिए। दर्जनों दुर्घटनाएं हो चुकी हैं इस सड़कों के कारण लेकिन जिला निर्माण के आत्ममुग्धता से बाहर नही निकल पा रहे इन सत्ताधारियों के पास बदहाल सड़कों के लिए कोई प्लान नही है। सारंगढ़ की जनता सब देख व समझ रही है। उक्त बातें भाजपा नेत्री और महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष नंदनी वर्मा के द्वारा कही गई। भाजपा नेत्री ने इन सड़कों के बदहाली के लिए कमजोर नेतृत्व को कारण बताया।