
अवैध शराब के खिलाफ अभियान छेड़ने पर सरपंच संघ अध्यक्ष पति पर जानलेवा हमला
जलगढ़ के ही शराब माफिया दीपक भोई पर लगाया गया आरोप
सरायपाली क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री पर अंकुश नही
सारंगढ़ टाईम्स न्यूज/सरायपाली,
सरायपाली क्षेत्र के अंतर्गत जलगड़ व नानकपाली केबसस्थ ही अन्य पंचायतो में अवैध शराब बिक्री के खिलाफ सरपंच व सरपंच संघ अध्यक्ष रेखा साहू के पति लिंगराज साहू द्वारा पिछले कुछ दिनों से ग्रामीणों को नशे से दूर रहने व गांव में अवैध शराब निर्माण , विक्रय व भण्डारण के खिलाफ लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा था जिसके चलते वे शराब माफियाओं व विक्रेताओं के नजर में चढ़ गए थे । अपना व्यवसाय प्रभावित होते देख कई बार जलगड़ का शरण माफिया दीपक भोई द्वारा जान से मारे जाने की धमकी भी दी गई । किंतु इसके बावजूद उन्होंने ग्राम हित को ध्यान में रखते हुवे यह अभियान निरंतर चालू रखा । जिसके परिणाम स्वरूप कल बीती रात कुछ अज्ञात हमलावरों ने चाकू व तलवार से उन पर हमला भोतलडीह के पास हमला कर दिया व भाग गए । फोन से गांव में सूचना दिए जाने के बाद गंभीर अवस्था मे उसे लाया गया ।
इस घटना के विरोध में आज सुबह सैकड़ो की संख्या में ग्रामीणजन व जनप्रतिनिधियों ने सरायपाली थाना आकर आरोपीयो की गिरफ्तारी व अवैध शराब बेचने वालों पर सख्त कार्यवाही किये जाने की मांग की गई । टीआई शशांक पौराणिक के समझाइश व आश्वासन के बाद ग्रामीण शांत हुवे । इस संबंध में पीड़ित लिंगराज साहू ने जानकारी देते हुवे बताया कि कल वे सरायपाली से कार्य समाप्त कर रात्रि 8 बजे घर वापस जा रहे थे कि अचानक कुछ लोग चाकू व तलवार से उस पर प्राणघातक हमला कर दिए वह बुरी तरह से लहूलुहान होकर वही गिर पड़ा । गांव में जब इसकी जानकारी मिली तो उसे अस्पताल पहुंचाया गया जहां सिर व पीठ में गंभीर चोट आई है । ग्राम जलगड़ व नानकपाली के साथ ही आसपास के ग्रामो में वे नशामुक्ति व अवैध शराब विक्रय के खिलाफ मुहिम चला रहे थे । इस मुहिम के तहत ग्रामीणो में जागरण भी आ रहा था ।
जिसके चलते ग्राम का ही एक शराब माफिया दीपक भोई जो पिछले कई वर्षों से थोक में शराब लाकर विभिन्न ग्रामो में बेचता है ।इसकी 8 -10 शिकायते भी आ चुकी है । अपनी दादागिरी दिखाने वह सरायपाली से गुंडों को भी बुलाकर धौंस जमाता है । ज्ञातव्य ह्यो की सरायपाली नगर में ही होटलों, पान दुकानों व छोटे छोटे दुकानों में हमेशा शराब उपलब्ध हो जाता है । नगर व क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री जोरशोर से आज भी हो रही है किंतु आबकारी व अन्य विभागों द्वारा समुचित कार्यवाही के अभाव में इस पर अंकुश नही लग पा रहा है । सरायपाली पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है ।