
परीक्षा केंद्र में एंट्री नहीं मिलने पर अभयर्थियों का फूटा गुस्सा, कलेक्टर निवास का किया घेराव,
खैरागढ़. छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल (CG Vyapam) द्वारा आयोजित आबकारी निरीक्षक परीक्षा में शामिल होने से वंचित हुए अभ्यर्थियों का गुस्सा आज सड़क पर फूट पड़ा. खैरागढ़ में परीक्षा से बाहर किए गए दर्जनों अभ्यर्थी सीधे कलेक्टर निवास पहुंच गए और वहां जोरदार प्रदर्शन किया. इस दौरान पुलिस से उनकी तीखी बहस हुई और धक्का-मुक्की जैसी स्थिति भी उत्पन्न हो गई. वहीं कलेक्टर रेणुका रात्रे का कहना कि परीक्षा निर्देश में हुए परिवर्तन का व्यापक प्रचार प्रसार किया गया. सभी प्रवेश पत्र में सभी नियम स्पष्ट किए गए हैं. इसके बावजूद अगर अभ्यर्थी निर्देश का पालन नहीं करते हैं तो इसके जिम्मेदारी प्रशासन की नहीं होगी.

इस पूरे घटनाक्रम पर नोडल अधिकारी एवं डिप्टी कलेक्टर रेणुका रात्रे ने बताया कि व्यापम द्वारा परीक्षा निर्देश में कुछ परिवर्तन किए गए हैं, जिसका व्यापक प्रचार प्रसार किया गया है. विभाग द्वारा सभी प्रवेश पत्र में भी स्पष्ट रूप से हल्के रंग के कपड़े पहनने के निर्देश छापे गए हैं.अगर उसके बाद भी अभ्यर्थी निर्देश पालन नहीं करते हैं तो इसके जिम्मेदार हम नहीं हैं. हमने दो घंटे पूर्व सभी को आने कहा था. इधर प्रदर्शनकारी अब भी अपने रुख पर अड़े हुए हैं. उनका साफ कहना है कि जब तक उन्हें न्याय नहीं मिलेगा, चाहे दोबारा परीक्षा करानी पड़े या दोषियों पर कार्रवाई, वे शांत नहीं बैठेंगे.