एमएसपी में बढोतरी से किसानों को होगा लाभ- अरविंद खटकर
जिला उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति मोर्चा एवं जिला कार्यकारिणी सदस्य सारंगढ़ बिलाईगढ़ ने केंद्र सरकार के द्वारा उठाए गए जन हितैषी कदमों के बारे में बात कही। अरविंद खटकर ने बताया कि केन्द्र की मोदी सरकार ने किसानों को राहत देते हुए कई फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) में बीते सप्ताह बढ़ोतरी कर दी। यह बढ़ोतरी वित्त वर्ष 2023-24 की खरीफ की फसलों के लिए की गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक मूंग दाल की एमएसपी पर 803 रुपए और तुअर दाल की एमएसपी में 400 रुपए प्रति किं्वटल की बढ़ोतरी की गई। सरकार ने खेती की बढ़ती लागत को देखते हुए किसानों की हित में यह फैसला किया है। केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने बताया कि मूंग दाल के न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सबसे अधिक 10.4 फीसदी, मूंगफली पर 9 फीसदी, धान पर 7 फीसदी की
बढ़ोतरी की गई है। भाजपा नेता ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार के द्वारा किसानों के हितों में लगातार फैसले लिए जाते रहे हैं। बीते 9 वर्षों के किसानों का सर्वाधिक लाभ हुए हैं। आने वाले वर्षों में भी इस सरकार के कदमों से पुरे भारत वर्ष के एक एक नागरिक को लाभ होगा। उक्त बातें प्रेस के माध्यम से युवा भाजपा नेता अरविंद खटकर के द्वारा कहा गया।