केन्द्र सरकार की योजना सारंगढ़ में आकर क्यों घराशायी हो जाती है – अनिका विनोद भारद्वाज
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी महामंत्री, जिला पंचायत सभापति सहकारिता एवं उद्योग रायगढ़, अध्यक्ष रीपा जिला पंचायत रायगढ़, सदस्य जिला योजना समिति, सदस्य अनुसूचित जाति / जनजाति (अत्याचार निवारण), सतर्कता एवं मॉनिटरिंग समिति रायगढ़ श्रीमती अनिका विनोद भारद्वाज ने आज प्रेस के माध्यम से अंचल के सबसे ज्वलंत मुद्दे पर अपनी बेबाक राय रखी। कांग्रेस नेत्री ने कहा कि पुराने रायगढ़ जिले से सारंगढ़ होकर सराईपाली तक बनने वाले सड़क में ऐसा घटिया निर्माण सामने आया जहां विभागों की लेटलतीफी, ठेकेदारों की मनमानी के कई किस्से हैं। लापरवाही और मनमानी का सबसे बड़ा नमूना रायगढ़-सराईपाली हाइवे है। 81 किलोमीटर की सड़क 2016 में शुरू हुई थी। सात बाद सड़क पर 62
फीसदी काम हुआ है। कहीं डिवाइडर नहीं बना है, कहीं अच्छी सड़क के बाद गड्ढा और अधूरी सड़क है। जिस कंपनी को ठेका दिया गया, उसे हटा दिया गया है। पहले सड़क की लागत 328 करोड़ रुपए थी, अब सड़क पूरी करेंगे तो लागत लगभग 150 करोड़ रुपए बढ़ जाएगी। अब काम से हटाई जा चुकी एरा कंपनी की मनमानी ऐसी रही कि, सांसद, विधायक बदले गए। 2016 से अब तक चार कलेक्टर बदले गए लेकिन हाइवे को पूरा नहीं कराया जा सका। सड़क अधूरी होने से परेशानी होती है।
रायगढ़ से दानसरा तक पहुंचने में चार जगहों पर सड़क अधूरी है। डिवाइडर नहीं बना है। अच्छी सड़क पर रफ्तार होती है, अचानक गड्ढा या कच्चा डायवर्सन होने पर हादसे होते हैं। सात सालों में अधूरी हाइवे के कारण 15 से अधिक हादसे हो चुके हैं, जिसमें 20 से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं। कुल मिलाकर देखा जाए तो केन्द्र की योजनाएं यहां लगातार दम तोड़ रही हैं। ना रेल मार्ग पर कोई पहल, ना हवाई अड्डे को लेकर कोई पहल, ना ही एकमात्र बाईपास मार्ग का पुर्ण निर्माण। पुरे 7 सालों में यह सरकार सारंगढ़ को एक अद्द मार्ग ना दे सकी तो आम जनता और क्या उम्मीद करे इस केन्द्र सरकार से। उक्त बातें प्रेस के माध्यम से कांग्रेस की सक्रीय नेत्री अनिका विनोद भारद्वाज के द्वारा कही गई।