
जो कभी हवाई जहाज में जन्मदिन मनाते थे वो आज ट्रकों की सवारी कर रहे हैं- कुंदन कुर्रे
भारतीय जनता युवा मोर्चा के पुर्व मण्डल उपाध्यक्ष कुंदन कुर्रे ने आज प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि जो नेता किसी जमाने में हवाईजहाज में अपना जन्मदिन मनाते थे वो आज अपनी खिसकती हुई राजनितिक जमीन बचाने के लिए ट्रकों की सवारी का स्वांग रच रहे हैं। घटना कुछ युं है कि तीन दिन पुर्व कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बीते सोमवार रात अचानक एक ट्रक पर सवार होकर दिल्ली से चंडीगढ़ का सफर किया। ट्रक में सवार होकर हिमाचल प्रदेश तक गये। ट्रक में बैठने के बाद राहुल गांधी ने करीब 50 किलोमीटर के सफर के दौरान ट्रक चालक से बातचीत भी की। पार्टी का कहना है कि राहुल गांधी ने ट्रक चालकों के मन की बात सुनी। कांग्रेस ने अपनी ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया, राहुल गांधी जी ट्रक चालकों की समस्या जानने के लिये उनके बीच पहुंचे। राहुल जी ने उनके साथ दिल्ली से चंडीगढ़ तक का सफर किया। कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि राहुल चंडीगढ़ से शिमला चले गए, जहां वह अपनी मां सोनिया गांधी के साथ समय बिताएंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत की सड़कों पर करीब 90 लाख ट्रक चालक हैं। इनकी अपनी समस्याएं हैं। इनके मन की बात सुनने का काम राहुल जी ने किया। कुंदन कुर्रे ने कहा कि असल में मोदी के सरकार आने के बाद से लगातार इनकी राजनितिक जमीन खिसकने लगी है जिसके वजह से आए दिन कभी भगवा पहन कर, कभी जनेऊ धारण कर के फोटाग्राफी करवाके तो कभी बाईक में किसी के साथ बैठकर फोटोसेशन करवाया जा रहा है। किसी जमाने में इस प्रकार की हरकतें चुनावी प्रचार का हिस्सा हुआ करती थी और जनता इन्हे अपना सिरमौर बनाया बरती थी, लेकिन अब वो जमाना नही रह गया। अब जनता जाग चुकी है। इस प्रकार के दिखावों के साथ जनता के मुखिया बनने के मंसुबे पाले हुए कांग्रेस के नेताओं को मोदी जी से सीख लेनी चाहिए कि मजबुत ईरादों के साथ मजबुत कार्य कैसे किये जाते हैं। उक्त बातंे युवा मोर्चा के सक्रिय नेता कुंदन कुर्रे के द्वारा कही गई।