
नए संसद भवन के वजह से कांग्रेस के पेट में दर्द – डॉ. दिनेश लाल जांगड़े
बिलाईगढ़। एमबीबीएस, एमडी शिशु रोग विशेषज्ञ, प्रदेश भाजपा विशेष आमंत्रित सदस्य एवं सह प्रभारी जगदलपुर अजा मोर्चा डॉ. दिनेश लाल जांगड़े ने आज कांग्रेस पर तंक कसते हुए कहा कि नए संसद भवन के उद्धाटन होने से कांग्रेसियों के पेट में दर्द हो रहा है जिसके कारण अर्नगल बयानबाजी पर उतर आए हैं। बीते दिनों नए संसद भवन के उद्घाटन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को न बुलाए जाने पर कांग्रेस अध्यक्ष ने सवाल उठाए थे, कांग्रेस अध्यक्ष ने अपनी ओछी सोच का परिचय देते हुए कहा- ऐसा लगता है कि मोदी सरकार सिर्फ चुनावी फायदा उठाने के लिए दलित व आदिवासी समुदाय से राष्ट्रपति बनाती है ,उक्त बातें पुर्णतया कांग्रेस अध्यक्ष की संकीर्ण विचारधारा बयां करती है। वहीं कांग्रेस अध्यक्ष ने ये भी कहा कि 28 मई को नए संसद भवन के उद्घाटन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को नहीं बुलाया गया है। वे देश की पहली नागरिक हैं। उन्हें ही संसद का उद्घाटन करना चाहिए। उक्त बातों पर डॉ. दिनेश जांगडे ने कांग्रेस नेताओं को अपनी गिरेबान में झाकने की सलाह दी है। डॉ. दिनेश ने कहा कि मनमोहन सिंह जी के कार्यकाल में दर्जनों ऐसे उदघाटन समारोह हुए थे जिनमें ना तो राष्ट्रपति को बुलाया गया ना ही प्रधानमंत्री को बुलाया जाता था, वहां सिर्फ सोनिया गांधी जी जाकर फिता काटा करती थीं। सरकार के कौन से दायित्व का निर्वहन करते हुए किस प्रोटोकॉल के तहत वह मुख्य अतिथि बनती थीं कांग्रेसी बताएं। असल बात तो यह है कि कांग्रेस सरकार के द्वारा प्रस्तावित भारीभरकम लागत के आधे से भी कम लागत में मोदी के सरकार में यह संसद भवन आगामी 50 वर्षों का प्लान कर के बनाया गया है जिससे कांग्रेस के पेट में दर्द हो रहा है। जिसके कारण उक्त कार्यक्रम का भी कांग्रेस बहिष्कार कर रही। मोदी जी के नेतृत्व में कोई भी कार्य हो तो उससे कांग्रेस को तकलीफ बनी ही रहती है। इससे पहले 2020 में जब संसद भवन का शिलान्यास हुआ था, तब भी कई दलों ने इसका बहिष्कार कर दिया था। तब कांग्रेस समेत विपक्षी पार्टियों ने कहा था कि देश आर्थिक संकट और कोरोना जैसी महामारी के दौर से गुजर रहा है। ऐसे में करोड़ों की पूंजी खर्च करके नया संसद भवन बनवाने की क्या जरूरत है। तब भी पीएम मोदी ही आयोजन के मुख्य अतिथि थे और उन्होंने संसद भवन का शिलान्यास किया था। अब उनके ही कायर्काल में संसद भवन बनकर तैयार है। बहरहाल विपक्षियों के पास मोदी जी के खिलाफ और कोई मुद्दा नही है जिसके कारण बेतुकी बातों पर कांग्रेस अपनी खीज निकालती दिख रही। उक्त बातें भाजपा बिलाईगढ़ के कद्दावर नेता डॉ. दिनेश जांगडे के द्वारा कही गई।