जिला- सारंगढ़ बिलाईगढ़पूछता है सारंगढबिलाईगढ़

रायकोना के महाठग शिवा की शिकायत लेकर जिला मुख्यालय पहुंचे ग्रामवासी

रायकोना के महाठग शिवा की शिकायत लेकर जिला मुख्यालय पहुंचे ग्रामवासी

रायकोना के महाठग शिवा की शिकायत लेकर जिला मुख्यालय पहुंचे ग्रामवासी

कभी शिवा के संरक्षण में खड़े होने वाले ग्रामवासियों ने अब पुलिस प्रशासन से लगाई गुहार

1. जमानत पर रिहा महाठग लोगो कर रहा गुमराह
2. जमानत पश्चात महाठग ने अपने ठगी के पैसों से फिर खरीद रहा वाहन और सम्पति
3. रिस्तेदारों और अपने साथियों के नाम पर खरीद रहा वाहन और लग्जरी घर
4. जेल में रहते हुए लोगो को रिहाई पश्चात पैसे वापस लौटने का दिया था आश्वासन
5. वापस आने बाद ग्रामवासी निवेशकों को मिली मायूसी
6. ग्रामवासियों का कहना जनता के पैसों से कर रहा ठग अय्यासी
7. दो दर्जन से अधिक में रायकोना वासियों ने पुलिस अधीक्षक के पास लगाई गुहार

सारंगढ । रायकोना के महाठग शिवा साहू द्वारा आठ माह में पैसे दुगना करने के खेल से क्षेत्र ही नही अपितु पूरा प्रदेश वाकिफ है । महाठग द्वारा पैसा दुगना करने के नाम पर एजेंटों के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों के आम जनता को झांसे में लेकर करोड़ो की ठगी को अंजाम दिया गया और अकूत सम्पति बना ली थी । जिसका भांडा फोड़ सक्ति निवासी सौरभ अग्रवाल एवं साथियों के शिकायत उपरांत हो पाया । जिसके तुरंत बाद पुलिस हरकत में आई और शिवा की गाड़ियों और सम्पतियों को जप्त करने के साथ साथ ठग शिवा के बैंक खातों को भी होल्ड कर ठग को हिरासत में लेकर सलाखों के पीछे धकेल दिया था । जहां ठग ने अपने बचाव में फिल्मी तरीके से भोले भाले ग्रामीणों को अपने संरक्षण में आगे किया था । अब अपने पैसों की वापसी न होने पर वही ग्रामीणों ने शिवा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने जिला कप्तान के पास अपनी अर्जी लेकर पहुंचे ।
दिनांक 03.06.2025 को दो दर्जन से अधिक ग्रामीणों ने जिला मुख्यालय पहुंचकर महाठग शिवा साहू के खिलाफ शिकायत की और रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही की मांग की है ।
जहाँ ग्रामीणों ने अपनी आपबीति सुनाते हुए बताया कि जेल में रहते हुए कैसे महाठग निकलने पश्चात पूरी राशि वापसी का आश्वासन देता रहा था । जहाँ जमानत पर रिहा होने पश्चात महाठग लोगों को राशि वापसी हेतु समय पर समय देता रहा और पुनः लग्जरी घर और वाहन खरीद रहा । जिसे देखकर ग्रामीण निवेशकों ने अपने पैसे वापसी के लिए शिवा से कहा तो महाठग गोल मोल जवाब दे रहा वही अपने गुर्गों को सामने कर रहा । अपनी आपबीति सुनाते हुए ग्रामीण निवेशकों के आंखों से आंसू गिरने लगे । निवेशकों ने बताया कि कैसे बैंक लोन लेकर ,अपनी सम्पति गहने गिरवी रखकर महाठग के झांसे में आकर अपनी गाढ़ी कमाई लगा दी और अब अपने रुपयों के वापसी के लिए भटक रहे । ज्ञात हो कि महाठग ने सरसींवा में अपने साथी के नाम पर करोड़ो का घर लिया है और गांव से बाहर फरार रहता है जहाँ रात के अंधेरे में कभी कभार ही सरसींवा में रहने आता है । यह ठग इतना शातिर है कि न तो इसे शासन प्रशासन का डर है न तो ग्रामवासियों को । ग्रामीणों का कहना है कि यह ठग आज भी गरीब जनता के करोड़ो रुपयों के ठगी के पैसों से अय्यासी करने घूमने फिरने में लगा है और लोगो को पैसे वापसी का झूठा आश्वासन देकर गुमराह कर रहा है । जिससे तंग आकर लोगों ने जिला मुख्यालय पहुंचकर महाठग शिवा साहू के खिलाफ पुनः रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की है । ग्रामवासीयो ने बताया कि बीती रात महाठग ने गांव पहुचकर लोगो को होल्ड अकाउंट का बहाना बताया । वही इस ठग के हौसले इतने बुलंद है कि ठग ने निवेशकों को यहाँ तक कह दिया कि मैं कोई किसी का पैसा नही जानता मैने किसी से पैसे नही लिए तुम लोग आए थे मेरे पास मैंने किसी को नही कहा था कहकर पल्ला झाड़ रहा है ।
ज्ञात हो कि महाठग ने सरसींवा क्षेत्र के हजारों लोगों से करोड़ो रुपयों की ठगी की है जहाँ महाठग के आश्वासन पर लोगो ने शिकायत नही की थी पर महाठग के बार बार गुमराह किये जाने से क्षुब्ध होकर अब ग्रामीण जन पुलिस प्रशासन की शरण मे पहुंच रहे है ।
ठगी के शिकार हुए रायकोना वासी भी अब पुलिस प्रशासन से गुहार लगाई है देखना यह है कि आम जनता की शिकायत पर पुलिस प्रशासन क्या कार्यवाही करती है ? महाठग के झांसे में आकर ठगी के शिकार हुए लोगो का कहना है कि यह ठग ठगी किये पैसों से अय्यासी करते घूम रहा यदि यह ठग पैसे वापसी नही कर रहा तो इसपर पुनः रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही की जाए ।

महाठग शिवा साहू के मामले मे एसपी साहब से उम्मीद – मयूरेश केशरवानी

भाजपा जिला मिडिया प्रभारी और नगर पालिका पार्षद मयूरेश केशरवानी ने कहा की महाठग शिवा साहू के मामले मे एसपी साहब से बहुत उम्मीद है, पूर्व मे भी शिवा साहू के काले कारनामों से आम जनता का करोड़ों रुपया बर्बाद हो चूका है, सरसीवा के थाना प्रभारी का रवैय्या भी आमजनता के लिए सहयोगात्मक ना होकर विरोधाभाषी है, जिसके कारण आज सरसीवा थाना छोड़कर ग्रामीण जन जिला मुख्यालय आने को मजबूर हुए हैँ। महाठग शिवा साहू के मामले मे उनको संरक्षण देने वाले चेहरों पर भी बड़ी कार्यवाही की जरूरी है ताकि आम जनता के जेब मे डाका ना पड़े। उक्त बातें प्रेस के माध्यम से भाजपा नेता मयूरेश केसरवानी ने कही

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button