
जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक संपन्न
सारंगढ । अभाकां कमेटी के निर्देश पर देशभर में कांग्रेस सँविधान बचाओ अभियान चला रही है । छग में इसकी शुरुवात जांजगीर से होगी । 19 मई को जांजगीर में संविधान बचाओ रैली का शुभारंभ होगी उसके बाद सभी जिला मुख्यालय विधान सभा क्षेत्रों में उसके बाद कांग्रेस की घर घर संविधान बचाओ रैली लेकर जाएगी । इस कार्यक्रम की तैयारी को लेकर शनिवार को साहू धर्मशाला में बैठक आयोजित किया गया । छग कांग्रेस कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रेमचंद जायसी के मुख्य अतिथि व बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे एवं जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ताराचंद देवांगन के अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई । प्रदेश उपाध्यक्ष प्रेमचंद जायसी ने संबोधित करते हुए कहा कि – सविंधान बचाओ रैली सफल बनाने के लिए सभी को मेहनत करना होगा। देश के संविधान को बनाने के लिए राष्ट्र पिता महात्मा गांधी एवं पंडित जवाहर लाल नेहरू जैसे कांग्रेस के कई नेताओं ने बाबा भीमराव अंबेडकर साहब को जिम्मेदारी सौपी और बाबा साहब ने दिन रात मेहनत कर संविधान का निर्माण किया उस संविधान को बचाने की जिम्मेदारी हम सब की है ।
जिलाध्यक्ष ताराचंद देवांगन संबोधित करते हुये कहा कि – पार्टी हाई कमान ने संविधान बचाओ रैली हमारे जिले से जुड़े हुए जांजगीर में शुभारंभ किया जा रहा है। हमारे लिए सौभाग्य है इस कार्यक्रम को सफल बनाने की जिम्मेदारी हम सब की है। सारंगढ बिलाईगढ़ जिला से अधिक से अधिक कांग्रेस कार्यकर्ता भाग लेंगे । बैठक का संचालन गोल्डी नायक ने की । इस अवसर पर पूर्व विधायक पद्दमा मनहर,पूर्व जिलाध्यक्ष अरुण मालाकार, प्रदेश प्रतिनिधि सूरज तिवारी सारंगढ ब्लाक अध्यक्ष पुरषोत्तम साहू , संजय दुबे, जिला पंचायत सदस्य बिनोद भारद्वाज, विष्णु चंद्रा, राम नाथ सिदार, गोपाल बाघे, मंजूलता आनंद, सरिता गोपाल,अजय बंजारे,ओम प्रकाश चौहान,नीतीश बंजारे,डॉ दिलीप अनन्त, उमेश केशरवानी, लता जाटवर, राधे जयसवाल, गोलू अग्रवाल,रवि नंन्दे, राकेश पटेल,शुभम, ठाकुर राम पटेल , तिलक नायक, लीलाबर नायक,महेश नायक,नागेश्वर महंत,अश्वनी चंद्रा, बिज्जू पटनायक,शंकर चन्द्रा, राजू यादव,राजेन्द्र वारे, के अलावा सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।