जिला- सारंगढ़ बिलाईगढ़

सारंगढ़ से गुजरने वाली नेशनल हाईवे सड़क बना स्टेट बैंक का पार्किग? आधी सड़क तक खड़ी होती है बाईक और कार !

सारंगढ़ से गुजरने वाली नेशनल हाईवे सड़क बना स्टेट बैंक का पार्किग? आधी सड़क तक खड़ी होती है बाईक और कार !
छोटे दुकानदारो पर कड़ी कार्यवाही किन्तु स्टेट बैंक पर रहम क्यों?
बैक प्रबंधक के पास नही है पार्किग के लिये स्थान?
यातायात का कचूमर निकल जा रहा है यहा पर?
सारंगढ़,
सारंगढ़ शहर के भीतर से गुजरी हुई नेशनल हाईवे 153 रायगढ़-सारंगढ़-सरायपाली में दिन-ब-दिन वाहनो का ट्रेफिक बढ़ते जा रहा है। जिला मुख्यालय बनने के बाद इस मुख्य मार्ग पर आवागमन काफी ज्यादा बढ़ गया है। ऐसे मे नेशनल हाईव की सड़क पर अपने ग्राहको को वाहन पार्क कराने वाले स्टेट बैंक के प्रबंधक के मनमानी के कारण से सारंगढ़ मे इस स्थान पर यातायात व्यवस्था का जनाजा निकल जा रहा है। जहा एक ओर छोटे से छोटे फुटकर दुकानदारो का सारंगढ़ पुलिस और नगर पालिका नियम और कानून का पाठ पढ़ा रही है वही स्टेट बैंक सभी नियम और कानून को ध्वस्त कर मनमानी कर रही है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सारंगढ़ का भारतीय स्टेट बैंक का मुख्य शाखा कार्यालय नेशनल हाईवे में रोड़ के ऊपर स्थित है। इस शाखा कार्यालय को चेस्ट कार्यालय का दायित्व मिला है इस कारण से यहा पर उपभोक्ताओ के साथ साथ अधिकारियो का भी आना-जाना काफी ज्यादा है किन्तु सर्वाधिक दुखद स्थिति यह है कि इस बैंक के पास खुद का कोई व्यवस्थित पार्किग स्थल नही है जिसके कारण से बैंक आने वाले उपभोक्ताओ और बैंक के अधिकारी-कर्मचारी नेशनल हाईवे की सड़क पर अपना बाईक/कार को पार्किग करते है। जिसके कारण से यहा पर यातायात की स्थिति बदहाल हो जाती है। इस संबंध मे मौका स्थल का अवलोकन करने से ज्ञात हो रहा है कि नगर पालिका का तुर्की तालाब का गार्डन के लिये बड़ा सा पार्किग स्थल होने के बाद भी स्टेट बैक के उपभोक्ताओ के द्वारा नेशनल हाईवे पर अपने वाहनो की पार्किग किया जाता है। जिसके कारण से यहा पर सड़क की स्थिति संकरा हो जाता है तथा हैवी ट्रेफिक का लोड़ से जुझ रही इस स्थान पर ट्रेफिक काफी ज्यादा स्लो हो जाती है। स्थिति इतनी बदहाल और अव्यवस्थित हो गई है कि यहा पर कई बार जाम की स्थिति बन जाती है। इस स्थिति से निपटने के लिये स्टेट बैंक प्रबंधक के पास कोई भी समाधान नही है। उपभोक्ताओ के वाहन पार्किग को व्यवस्थित रखने के लिये वाहन पार्किग के लिये किसी भी प्रकार से कर्मचारी आदि की भी नियुक्ति बैंक प्रबंधक के द्वारा नही किया गया है। जिसके कारण से बैंक के दोनो तरफ पचास-पचास मीटर तक वाहना की पार्किग नेशनल हाईवे पर हो रही है। वही सड़क के दूसरी छोर पर स्थित विद्युत विभाग का ट्रांसफार्मर भी इस रोड़ के चौड़ीकरण मे बड़ी बाधा बनी हुई है जिसके कारण से एक ओर बाईक का पार्किग तथा दूसरी ओर ट्रांसफार्मर की स्थापना से यहा पर गुजरने वाले भारी वाहनो को बड़ी सावधानी से अपने वाहन को गुजारना पड़ता है।
करोडो रूपये का मुनाफा लेकिन नही मिलता मूलभूत सुविधा?
सारंगढ़ के रायपुर रोड़ पर स्थित भारतीय स्टेट बैंक का मुख्य शाखा मे हर दिन करोड़ो रूपये का लेन-देन होता है तथा एक वित्तीय वर्ष मे तगड़ा मुनाफा बैंक यहा कमा रहा है किन्तु अपने सम्मानीय उपभोक्ताओ को एक अदद पार्किग तक की सुविधा प्रदान करने मे बैंक प्रबंधक असफल रहा है। भारतीय स्टेट बैंक के ठीक सामने मे नगर पालिका सारंगढ़ का तुर्की तालाब का पार्किग स्थल है जिसके बारे मे नगर पालिका सारंगढ़ को निर्धारित शुल्क अदा कर भारतीय स्टेट बैंक इस पार्किग स्थल को अपने बैंक का भी पार्किग स्थल के रूप मे उपयोग कर सकता है किन्तु कभी भी बैंक प्रबंधक ने इस दिशा मे कारगार कदम नही उठाये है। बताया जा रहा है कि नेशनल हाईवे सड़क पर वाहनो की पार्किग होने तथा सड़क के जाम होने के कई शिकायतो के बाद भी स्टेट बैंक के प्रबंधक को इस समस्या से कोई लेना-देना नही है।
गरीबो पर सितम और अमीरो पर रहम?
दो दिन पूर्व ही नगर पालिका सारंगढ़ और स्थानीय पुलिस के द्वारा संयुक्त रूप से यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिये विशेष अभियान चलाया गया था किन्तु एक ओर जहा गरीब ठेले और फुटपाथ पर दुकान लगाने वालो की पुलिस और नगर पालिका ने जमकर खबर ली है वही अमीरो को रहम देते नजर आई है। स्टेट बैंक की पार्किग समस्या आज एक दिन की समस्या नही है यहा पर वर्षो से स्टेट बैंक नेशनल हाईवे मे वाहन पार्किग कराते हुए आ रही है। ऐसे में इस बैंक के सामने में आऊट लाईन खीचकर इसके बाहर खड़े होने वाले वाहनो पर चालानी कार्यवाही करने तथा बैंक पर भी कार्यवाही का चेतावनी दिये जाने से सभी समस्या का हल हो सकता है। किन्तु स्टेट बैंक के प्रबंधक को ना तो कानून का कोई डर है और ना ही किसी भी प्रकार से निर्देशा का पालन करने मे रूचि है इस कारण से यातयात व्यवस्था का सुचारू संचालन के लिये दिया गया निर्देश का धज्जिया उड़ाते हुए एक दिन बाद ही फिर से नेशनल हाईवे मे बाईक और कार को खड़े कराकर स्टेट बैंक मनमानी करने पर उतारू हो गया है। विशुद्ध रूप से व्यावसायिक संस्थान को अभयदान देकर सारंगढ़ पुलिस और नगर पालिका माथा देखकर तिलक लगा रहे है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button