
लगातार कार्यवाही की मांग के बाद अंततः पुलिस द्वारा मोडिफाइड सायलेंसर वाहनों पर कार्यवाही शुरू खबर का असर टीआई ने 3300 रुपये किया अर्थदंड
सरायपाली,
नगर में पिचले कई वर्षो से नवयुवकों द्वारा बुलेट मोटरसाइकिल व अन्य दोपहिया वाहनों में मोडिफाइड सायलेंसर लगाकर नगर में बेहद तेज आवाज व गति से गाड़ी चलाई जाती थी । कानफोड़ू व विभिन्न डरावनी आवाजो से अचानक पास से गुजरने वाले राहगीर चमक जाय करथे थे । इन मोडिफाइड सायलेंसरो से लैस वाहनों पर कार्यवाही के लिए इस संवाददाता द्वारा लगातार पिछले 2 वर्षों से कार्यवाही किये जाने हेतु समाचारों का प्रकाशन किया जाता रहा है । इस संबंध में 3 दिनों पूर्व ही एक समाचार का प्रकाशन किया गया था व कार्यवाही किये जाने हेतु एसडीओपी ललिता मेहर व टीआई अमित शुक्ला द्वारा गंभीरता से लिये जाने के बाद मोडिफाइड सायलेंसरो से युक्त 2 -3
गाड़ियों में कार्यवाही करते हुवे वाहनों से सायलेंसरो को निकाला गया व 3300 रूपते का जुर्माना भी लगाया गया ।
इस संबंध में टीआई अमित शुक्ला ने बताया कि ऐसे सायलेंसर युक्त वाहनों की शिकायतें लगातार मिल रही थी । आज 1 मार्च से ही विभिन्न विद्यालयों में परीक्षाएं भी प्रारम्भ हो गई है । लगातार तेज आवाजो से चलने वाली इन वाहनों पर लगातार नजर रखी रही थी । लगातार शिकायतों व परीक्षाओं को देखते हुवे 2 दिनों पूर्व से ही ऐसी वाहनों पर कार्यवाही तेज कर दी गई थी । अब लगातार इन कानफोड़ू मोडिफाइड सायलेंसर युक्त वाहनों पर कार्यवाही की जायेगी ।