
लापरवाहीपूर्वक तेज चला रहे प्लेटिना बाईक ने सुपर एक्सल को ठोका,
एक्सेल का चालक हुआ घायल, प्लेटिना के चालक पर जुर्म दर्ज
सारंगढ़,
नवीन जिला सारंगढ़ के बरमकेला ब्लाक में तेज एवं लापरवाहीपूर्वक प्लेटिना चला रहे बाईक सवार ने बरमकेला तहसील कार्यालय के सामने विपरीत दिशा से आ रही सुपर एक्सेल बाईक सवार को जोरदार ठोकर मार दिया जिससे सुपर एक्सेल का चालक अमृत बरेठ गिर गया और उसे चोट लगी है। बरमकेला पुलिस ने शिकायत पर बजाज प्लेटीना क्र0 CG 13 AJ 5303 के चालक के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर लिया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार रामभरोस बरेठ ग्राम परसदा थाना सारंगढ का रहने वाला है तथा रोजी मजदुरी का काम करता है एक माह पूर्व से ग्राम सडडामाल रायगढ में अमृत लाल बरेठ के घर में रह कर उसका मकान बना रहा था। आज दिनांक 08/02/2023 को सुबह 09/00 बजे ग्राम सड्डामाल से अमृत लाल बरेठ के साथ उसके मो0सा0 एक्सल सुपर में बैठकर ग्राम परसदा के लिये निकले थे। एक्सल सुपर को अमृत लाल बरेठ चला रहा था कि करीबन 12/30 बजे बरमकेला से सारंगढ रोड में तहसील कार्यालय के आगे पहुंचे थे कि मोटर सायकल बजाज प्लेटीना क्र0 CG 13 AJ 5303 के चालक द्वारा अपने मोटर सायकल को तेज एवं लापरवाही पूर्वक चलाकर सामने से आकर अमृत बरेठ के मोटर सायकल को ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया। रामभरोस एक्सल सुपर के पीछे बैठा था उसे चोंट नहीं लगी है, किन्तु एक्सीडेंट से एक्सल सुपर चला रहे अमृत लाल बरेठ के माथा सिर एवं बायें पैर घुटना के नीचे चोट लगा है जिसे डायल 112 के वाहन से ईलाज हेतु बरमकेला अस्पताल ले गये है। मोटर सायकल बजाज प्लेटीना क्र0 CG 13 AJ 5303 के चालक द्वारा अपने मोटर सायकल को तेज एवं लापरवाही पूर्वक चलाकर एक्सीडेंट किया गया। बरमकेला पुलिस ने रामभरोस के रिपोर्ट पर प्लेटिना के चालक के खिलाफ अपराध धारा 279,337 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।
तेज रफतार से आ रही अनियंत्रित ट्रेलर ने बाईक सवार को पीछे से ठोका,
बाईक सवार को आई चोट,
भटगांव थाना मे ट्रेलर के चालक के खिलाफ मामला दर्ज
सारंगढ़,
व्यापारिक कार्य से स्पलेंडर बाईक में नगरदा गया दुर्गेश साहू को पथरिया मोड़ के पास तेज एवं अनियंत्रित रफ़्तार से आ रही ट्रेलर ने पीछे से ठोक दिया जिससे बाईक सवार दुर्गेश को काफी चोट आई है। दुर्गेश साहु को उनके सिर कमर चेहरे पैर व हाथ में गंभीर चोंट आया है। दुर्गेश के भाई की रिर्पोट पर भटगांव पुलिस ने वाहन ट्रेलर जिसका क्रमांक CG 22 V 6871 के चालक के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार चंद्रशेखर साहु पिता पुरी राम साहु जो की ग्राम भटगांव का निवासी है उसका मेरा भैय्या (बडा भाई) दुर्गेश कुमार साहु पिता पुरीराम साहु आज दिनांक 08.02.2023 को सुबह 09 बजे अपने ब्यापारिक कार्य के लिये नगरदा गया हुआ था जो अपने स्वंय के दो पहिया वाहन सुपर स्पेलेंडर CG 04 KC 2980 से गया था जो नगरदा से लौटते समय पथरीया मोड के पास समय लगभग 12.15 मिनट पर तेज रफ्तार अनियत्रित वाहन ट्रेलर जिसका क्रमांक CG 22 V 6871 ने पीछे से टक्कर मार दिया जिसका सुचना दुर्गेश द्वारा फोन के माध्यम से दिया जिसके तुरंत बाद चंद्रशेखर साहु घटना स्थल पर पहुचा व तत्काल दुर्गेश को उपचार हेतु प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र बिलाईगढ ले गया जहा प्राथमिक उपचार के पश्चात दुर्गेश साहू को रिफर कर दिया गया। दुर्गेश साहु को उनके सिर कमर चेहरे पैर व हाथ में गंभीर चोंट आया है। भटगांव पुलिस ने चंद्रशेखर साहू के रिर्पोट पर ट्रेलर वाहन क्रमांक CG 22 V 6871 के खिलाफ भादवि 279,337 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।
बिलाईगढ़ पुलिस के हत्थे चढ़ा सटोरिया, 1600 रूपये नगद जप्त
सारंगढ़,
सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला के बिलाईगढ़ थानार्न्तगत ग्राम देवरबोड़ गौटिया तालाब के पास सट्टा-पट्टी लिखने वाला जागेश्वर टंडन को पुलिस ने 1600 रूपये नगद एवं सट्टा-पट्टी के साथ रंगे हाथ पकड़ा है। आरोपी के खिलाफ 4(क) जुआ एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बिलाईगढ़ पुलिस को मुखबीर से जानकारी मिला कि ग्राम देवरबोड़ गौटिया तालाब के पास बैठ कर ग्राम बरदुला का जागेश्वर टंडन पिता सेतराम टंडन कल्याण नामक सट्टा पट्टी लिखकर सट्टा नामक जुआ खेला रहा है कि सूचना पुलिस ने रेड कार्यवाही किया। कल्याण सट्टा पट्टी के साथ आरोपी जागेश्वर टंडन को मौके पर पकड़ा गया। आरोपी के पास एक सफेद कागज में लिखा कल्याण का सट्टा पट्टी जिसके नंबरों पर रूपयों का दांव लगा था तथा नगदी रकम 1600 रूपये एवं एक नग डाट पेन सट्टा लिखने का जप्त किया गया। आरोपी जागेश्वर टंडन पिता सेतराम टंडन उम्र 22 साल साकिन बरदुला थाना कोसीर हल मुकाम देवरबोड़ थाना बिलाईगढ़ के खिलाफ 4(क) जुआ एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
कुत्ता के भौंकने पर किया गया कटाक्ष से पड़ोसी आपस में भिड़े? दोनो पक्षो पर जुर्म दर्ज
सारंगढ़,
सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के सरसीवां थानार्न्तगत ग्राम मधाईभांठा में कुत्ता के भौकने से पड़ोसी परिवार के सदस्यो ने एक दूसरे पर कटाक्ष रूपी फब्तिया कसना शुरू कर दिया जो कि विवाद का कारण बन गया और दो पक्ष में कुत्ता के भौकने पर गाली-गलौच और मारपीट की नौबत आ गई। सरसीवां पुलिस ने दोनो पक्षो के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर लिया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सरसीवां थानार्न्तगत ग्राम मधाईभाठा निवासी ममता रात्रे उम्र 35 वर्ष पति महेश्वर रात्रे ने बताया कि वह पढी लिखी नही है परिवार के साथ मधाईभाठा में रहती हूं गृहणी है। उसके घर के पडोस में संतोष सतनामी का घर है जिसके घर का कुत्ता दिनांक 07.02.23 को शाम करीबन 05.30 बजे उसे देखकर भौंकते हुए दौडा तो वह कुत्ते को बोली कि भडवा हर समय ऐसी करता है इस बात को सुनकर संतोष सतनामी तथा उसकी पत्नी गोमती बाई ने आकर मामता को अश्लील गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी देकर हांथ मुक्का से मारपीट किये जिसे देखकर ममता की सास सुमरीत बाई छुडाने आयी तो संतोष सतनामी ने उसे भी घसिट दिया मारपीट से ममता का बांया कलाई,सीना के पास खरोच आया है तथा उसकी सास को दांया बांह में दर्द होना कहती है। ममता की शिकायत पर सरसीवां पुलिस ने संतोष सतनामी तथा उसकी पत्नी गोमती बाई के खिलाफ भादवि 294,323,34,506 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।
वही इस घटना के दूसरा पक्ष गोमती बाई रात्रे उम्र 55 साल पति संतोष रात्रे ने बताया कि वह पढी लिखी नही है तथा परिवार के साथ मधाईभाठा में रहती है कल दिनांक 07.02.2023 को शाम करीबन 05 बजे पडोस की महिला ममता रात्रे ने गांव के लावारिश कुत्ता को भौंकते देखकर उसे बोली कि तुम्हारा कुत्ता हमारे गरवा को दौडाता है तब गोमती ने बताया कि वह हमारा कुत्ता नही है कहकर मना कि तो उसने अश्लील गालियां देते हुए पत्थर से मारी तो गोमती के माथा में दांया तरफ चोंट आकर खुन निकला है जिसे उसका पति संतोष तथा गांव के गुरसर लोग देखे हैं। गोमती रात्रे के शिकायत पर सरसीवां पुलिस ने ममता रात्रे के खिलाफ भादवि 294,323 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।