जिला- सारंगढ़ बिलाईगढ़

सांसद गोमती साय की पहल से सारंगढ़ में केंद्रीय विद्यालय के प्रारंभ करने के लिये पहल शुरू

सांसद गोमती साय की पहल से सारंगढ़ में केंद्रीय विद्यालय के प्रारंभ करने के लिये पहल शुरू
मानव संसाधन मंत्रालय ने कलेक्टर को प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया
सारंगढ़ विकासखंड़ में खुलेगा केन्द्रीय विद्यालय
सारंगढ़,
सारंगढ़ लोकसभा सांसद श्रीमती गोमती साय ने सारंगढ़ में केंद्रीय विद्यालय की स्थापना हेतु केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को पत्र लिखकर आवश्यक कार्यवाही का अनुरोध किया है । सांसद साय के पत्र पर संज्ञान लेते हुए केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने जिला कलेक्टर को केंद्रीय विद्यालय की स्थापना हेतु आवश्यक प्रस्ताव भेजने का पत्र भेजा है। केंद्रीय विद्यालय संगठन की ओर से कलेक्टर को जारी पत्र में आवश्यक औपचारिकताओं को पूरा करते हुए प्रस्ताव शिक्षा सचिव के माध्यम से शीघ्र ही भेजने हेतु कहा गया है।
इस संबंध में भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता अरविंद हरिप्रिया, नगर पालिका अध्यक्ष अमित अग्रवाल ने जिला कलेक्टर से मुलाकात कर सांसद साय का पत्र तथा केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा जारी केंद्रीय विद्यालय संगठन का पत्र भी सौंपा। कलेक्टर सारंगढ़ से इस विषय में विस्तृत चर्चा करते हुए भूमि की उपलब्धता संसाधनों की उपलब्धता पर चर्चा की गई । कलेक्टर सारंगढ़ ने भाजपा नेताओं को आश्वस्त किया कि सांसद गोमती साय की मंशा के अनुरूप शीघ्र ही केंद्रीय विद्यालय की स्थापना हेतु प्रस्ताव भेजा जाएगा । कलेक्टर श्रीमती सिद्दीकी ने कहा शिक्षा उनकी प्राथमिकता में शामिल है इसलिए वे केंद्रीय विद्यालय के प्रस्ताव को अति शीघ्र क्रियान्वित कराने का प्रयास करेंगी।
भाजपा प्रवक्ता अरविंद हरिप्रिया ने कहा की केंद्रीय विद्यालय हेतु भूमि एवं संसाधन राज्य शासन की ओर से उपलब्ध कराया जाना है जिसके लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों को रुचि लेना चाहिए । केंद्रीय विद्यालय की स्थापना सारंगढ़ जैसे पिछड़े क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक सिद्ध होगा तथा आने वाली पीढ़ियां इससे लाभान्वित होंगी। संविधान निर्माता बाबा साहेब आंबेडकर की मंशा थी कि अधिक से अधिक अनुसूचित जाति जनजाति पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थी शिक्षित होकर के देश सेवा हेतु आगे आएं। सारंगढ़ में केंद्रीय विद्यालय की स्थापना से बाबा साहब का स्वप्न पूरा होगा। सांसद गोमती साय सारंगढ़ क्षेत्र के विकास को लेकर सदैव प्रयासरत हैं। रेलवे के साथी केंद्रीय विद्यालय की स्थापना हेतु उन्होंने आवश्यक पहल की है। श्रीमती साय शीघ्र ही उड़ान योजना के अंतर्गत सारंगढ़ के हरदी में हवाई पट्टी हेतु भी केंद्रीय मंत्री से मुलाकात करेंगी। पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अमित अग्रवाल ने सांसद गोमती साय को इस प्रयास के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया है तथा आशा व्यक्त की है कि राज्य शासन इस प्रस्ताव को प्राथमिकता से केंद्र सरकार को भेजेगा तथा केंद्रीय विद्यालय की स्थापना में आवश्यक सहयोग प्रदान करेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button