ब्रेकिंग न्यूज़… अरुण धर दीवान बने रायगढ़ भाजपा जिलाध्यक्ष
प्रदेश में चल रहे भारतीय जनता पार्टी के जिला स्तर के चुनाव पर लगातार मंथन के पश्चात अब धीरे-धीरे स्थिति स्पष्ट होने लगी है और पांच वह 6 जनवरी इन दो दिनों के भीतर प्रदेश के सभी जिलों के जिला अध्यक्षों की घोषणा होती जा रही है इसी क्रम में रायगढ़ जिला के जिला अध्यक्ष की घोषणा आज भारतीय जनता पार्टी कार्यालय रायगढ़ में हुई।
भारतीय जनता पार्टी रायगढ़ जिला के नए जिला अध्यक्ष के रूप में अरुण धर दीवान के नाम पर आला कमान ने मुहर लगाई। एबीवीपी कार्यकर्ता के रूप में अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत करने वाले अरुण धर दीवान प्रारंभ से ही युवाओं के बीच खासे लोकप्रिय रहे हैं वहीं उन्हें कई दर्जन से अधिक चुनाव में कार्य करने का अनुभव है. वर्तमान में अरुण धर दीवान जिला महामंत्री के दायित्व का निर्वहन कर रहे थे। उनकी कार्यशैली से प्रभावित होकर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश नेतृत्व व राष्ट्रीय नेतृत्व ने उनके नाम पर मुहर लगाई